MP : खुद को तोपची कहने वालों का बारूद खत्म हो चुका है – कमलनाथ

MP Assembly Election 2023 : मध्यप्रदेश के कांग्रेस प्रमुख कमल नाथ ने प्रदेश में निकल रही बीजेपी की ‘जन आशीर्वाद यात्रा’ और उसमें हो रही प्रेस कॉन्फ्रेंस पर निशाना साधा है। कमलनाथ ने ट्विटर(X) पर एक ट्वीट में कहा कि प्रदेश में भाजपा जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है, और इसके साथ-साथ ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है ऐसा लगता है कि भाजपा के अंदर निराशा और हताशा का माहौल है।

यह भी पढ़ें : UP Police : ‘हम ल‍िंग पर‍िवर्तन कराना चाहती हैं’, UP की दो मह‍िला कांस्टेबल पहुंचीं हाईकोर्ट

चुनाव में हार मान चुके भाजपा नेता

कमल नाथ यहीं नहीं रुके उन्होंने भाजपा नेताओं को थका हुआ बताया। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में आने वाले विधानसभा चुनाव 2023 के रण में भाजपा नेता हार मान चुके हैं ये बात उनके चेहरे पर साफ नजर आ रही है इससे प्रतीत होता है कि वह निराशा में हैं।

मप्र भाजपा की तोप खराब हो गई

कमलनाथ ने आगे कहा कि यह वही स्थिति है जो मप्र भाजपा की है जब खुद को तोपची कहने वाले को पता होता है कि उसकी तोप खराब हो गई है और गोला-बारूद भी खत्म हो चुका है।

बीजेपी के अभियान बेहद ठंडे

उन्होंने भाजपा पर जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर तंज कैसा और लिखा कि भाजपा के अभियान बेहद ठन्डे और नरम रुख वाले हैं। आगे कहा, भाजपा के लोग जनभावना से रहित हैं और उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस भी निष्क्रिय हैं। ऐसा लगता है जैसे बीजेपी ने हार का आदेश स्वीकार कर लिया है और बस अपनी उपलब्धि की स्वीकृति पर हस्ताक्षर कर बैठी है।

राज्य की सत्ता में लौटने का दावा

कमल नाथ ने शिवराज सरकार पर हमला करते हुए, राज्य की सरकार में लौटने का दावा किया है। उनका कहना है कि मप्र में कांग्रेस सुख, शांति, समृद्धि और कल्याण लेकर आ रही है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *