नरेंद्र सिंह परमार, छतरपुर. मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को 10 नई वंदे भारत ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाई. इनमें खजुराहो-दिल्ली (निजामुद्दीन) भी शामिल है. यह ट्रेन यह ट्रेन छतरपुर, टीकमगढ़, ललितपुर, झांसी, ग्वालियर, धौलपुर, आगरा, पलवल होते हुए दिल्ली (निज़ामुद्दीन) पहुंचेगी. खजुराहो रेलवे स्टेशन से सांसद वीडी शर्मा ने ट्रेन को रवाना किया. बता दें, बुंदेलखंड इलाके को मिली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है. यह ट्रेन खजुराहो से हजरत निजामुद्दीन तक हफ्ते में 6 दिन चलेगी. वंदे भारत मिलने से स्थानीय निवासी और पर्यटन व्यवसायी खुश हैं.
खजुराहो से दिल्ली के बीच बुंदेलखंड की पहली वंदेभारत एक्सप्रेस केसरिया रंग की होगी. इस ट्रेन में 8 कोच हैं. इसमें 7 कोच एसी चेयरकार और 1 एग्जिक्यूटिव क्लास है. ट्रेन में कुल 602 सीटें हैं. इनमें सात एसी चेयरकार कोच में 546 सीट और एग्जिक्यूटिव क्लास के एक कोच में 56 सीट हैं. खजुराहो-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत एक्सप्रेस अपने 658 किलोमीटर के सफर को 8.20 घंटे में पूरा कर लेगी. इस दौरान ट्रेन की औसत स्पीड 80.33 किलोमीटर प्रतिघंटा की होगी. ट्रेन पलवल से ललितपुर के बीच अधिकतम 130 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ेगी. वहीं, ललितपुर से खजुराहो के बीच ट्रेन की अधिकतम रफ्तार 110 किमी प्रतिघंटा होगी.
सीएम मोहन यादव ने कही ये बात
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय रेलवे को कई सौगातें प्रदान की हैं. आज वंदे भारत हाई स्पीड ट्रेनों का शुभारंभ हुआ है. हजारों करोड़ों के काम रेलवे से चल रहे हैं. मैं इसके लिए प्रधानमंत्री मंत्री को बधाई देता हूं. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि विकास के मामले में रेलवे ने अद्भुत काम किया है. रेल मंत्री अतीत में सिर्फ अपने राज्य में रेल देने के लिए जाने जाते थे. पहले रेल और हमारा बजट अलग-अलग था.
प्रधानमंत्री मोदी ने पुरानी परम्पराओं को बदल दिया. 2014 के पहले 300 करोड़ रुपये का बजट बहुत होता था. आज 1500 करोड़ रुपये का बजट है. दूसरी ओर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि आज हमें वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिल रही है. खजुराहो से दिल्ली की कनेक्टिविटी बढ़ेगी. वंदेभारत से खजुराहो के पर्यटन स्थल को बढ़ावा मिलेगा. केसरिया रंग देश पर चढ़ गया है. अब केसरिया आना बाना है.
.
Tags: Chhatarpur news, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 12, 2024, 10:58 IST