MP को एक और बड़ी सौगात, अब प्लेन से टूरिज्म स्पॉट जाएंगे टूरिस्ट, जानें क्या है सीएम मोहन यादव का एक्शन प्लान

भोपाल. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्य प्रदेश में पीएमश्री वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे अधिकांश मंत्री आज बोर्डिंग पास लेकर हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे. हम हवाई यातायात के जरिये धार्मिक पर्यटन और अन्य पर्यटन के क्षेत्रों में लोगों को सुविधा दे रहे हैं. आने वाले समय मे खजुराहो, रीवा, शहडोल समेत जहां-जहां हवाई पट्टी होगी वहां हम हवाई सेवा शुरू करेंगे. मध्य प्रदेश में इस सेवा का लगातार विस्तार किया जाएगा. कान्हा, बाधवगढ़ में भी हवाई सेवा शुरू होगी.

बता दें, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रदेश के टूरिस्ट प्लेस को सुगम बनाने और दूरस्थ क्षेत्रों तक पर्यटन का लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा और पीएमश्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा का शुभारंभ किया है. उन्होंने 14 मार्च को स्टेट हैंगर पर विमान को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे. पर्यटन-संस्कृति प्रमुख सचिव और मप्र टूरिज्म बोर्ड प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड इस पर्यटन वायु सेवा का संचालन पीपीपी मोड पर करेगा.

पहले चरण में ये है सरकार की योजना
सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम सबके लिए आज बेहद खुशी का दिन है कि मध्य प्रदेश सरकार आज से हवाई पर्यटन सेवा का शुभारंभ करने जा रही है. धार्मिक पर्यटन सेवा के लिए पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एक हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जा रही है. इसके प्रथम चरण में सरकार ओमकारेश्वर और उज्जैन महाकाल के दर्शन कराएगी. बाद में इसे विस्तार दिया जाएगा. वहीं, दूसरी सेवा पीएमश्री पर्यटन सेवा के तहत दो एयरक्राफ्ट जबलपुर और ग्वालियर के लिए आज रवाना किए जा रहे हैं. इनका केंद्र भोपाल रहेगा. यह मध्य प्रदेश के अलग-अलग पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को लेकर जाएगी. इस सेवा का भी आगे विस्तार किया जाएगा. जिस तरीके से पिछले दिनों एमपी में एयर एंबुलेंस का शुभारंभ किया गया उसी तर्ज पर अब पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हवाई सेवा शुरू की गई है.

शुरुआत में इस्तेमाल होगा ये प्लेन
इसकी शुरुआत में 8 सीटर वाले 2 ट्वीन इंजन एयरक्राफ्ट चलाए जाएंगे. ऑपरेटर द्वारा प्रदेश के प्रमुख हवाई अड्डों इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, भोपाल, खजुराहो के साथ-साथ हवाई पट्टियों में से रूट का चयन किया जाएगा. इससे पर्यटकों को तीव्र यात्रा का माध्यम मिलेगा और घरेलू पर्यटन में भी वृद्धि होगी.

Tags: Mohan Yadav, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *