MP के बाद अब राजस्थान विधानसभा चुनाव में भी ताल ठोकेगी सपा, जानें पूरा प्लान

हाइलाइट्स

मध्य प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच शुरू हुई बगावत जल्द ही राजस्थान में भी दिख सकती है
समाजवादी पार्टी अब राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही है

दिल्ली/लखनऊ. ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल दल अब एक-दूसरे के सामने ही ताल ठोंकने में जुट गए हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस और सपा के बीच शुरू हुई बगावत जल्द ही राजस्थान में भी दिख सकती है. कारण, समाजवादी पार्टी अब राजस्थान के विधानसभा चुनाव में भी किस्मत आजमाने की तैयारी कर रही है. ऐसे में विपक्षी गठबंधन में दरार बढ़ना तय है.

राजस्थान में समाजवादी पार्टी 2 से 5 सीटों पर चुनाव लड़ने का प्लान बना रही हैं. इसके लिए पार्टी की रणनीति के लिहाज से अनुकूल रहने वाली सीटों पर मंथन चल रहा है. इन पर कांग्रेस और बीजेपी से टिकट न मिलने वाले भी कुछ दावेदार हैं. साथ ही पार्टी से जुड़े पदाधिकारी भी चुनावी मैदान में ताल ठोंकने की तैयारी में है. समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी के मुताबिक राजस्थान में पार्टी चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है. कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी, इसको लेकर पार्टी 30 अक्टूबर के आसपास फैसला लेगी.

गठबंधन में बढ़ रही दरार
5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों को राजनीतिक विश्लेषक लोकसभा चुनाव का सेमी फाइनल मान रहे हैं. वहीं 2024 में एनडीए को सत्ता से हटाने का दावा कर रहे इंडिया गठबंधन में दरारें बढ़ती जा रही है. सपा के बाद मध्य प्रदेश में गठबंधन के अगुआ रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी ने भी मैदान में ताल ठोंक दी है. जदयू ने मध्य प्रदेश की पांच सीटों पर प्रत्याशी उतार दिए हैं. उधर, राजस्थान में रालोद के बाद सपा भी मैदान में उतरने की तैयार कर रही है. रालोद और कांग्रेस के बीच भी अभी सीटों को लेकर असमंजस बना हुआ है.

Tags: Rajasthan Assembly Elections, Samajwadi party

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *