भोपाल. मध्य प्रदेश के चर्चित आईएएस और ब्राह्मण द ग्रेट के लेखक नियाज खान ने देश के मुस्लिमों को बड़ी सलाह दी है. उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा है, ‘भारत के मुस्लिम इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रहे युद्ध से एक चीज सीख सकते हैं. 2 अरब मुस्लिम और 57 देश निर्दोष फिलिस्तीनियों को नहीं बचा पाए, तो अरब वाले हमें क्या बचाएंगे. हमारे सबसे बड़े दोस्त हिंदू भाई ही हैं, हमें अरब और पाकिस्तान से क्या लेना. हिंदुओं से करुणामई कोई नहीं.’ उन्होंने आगे लिखा है, ‘मैंने बचपन से सुना था कि मुस्लिम कौम बहादुर होती है और ईमान की ताकत उसे फौलादी बनाती है. आज निर्दोष फिलीस्तीनियों की रोज हत्या हो रही है पर धनी अरब देश अपने सुख में मस्त हैं. 2 अरब मुस्लिम और 57 देश कहां हैं? मेरे आदर्श अरब के मुस्लिम नहीं हजारों लाखों बहादुर हिंदू हैं. Shame!’
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 08:53 IST