भोपाल. मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह आज है. समारोह का आयोजन भोपाल के लाल परेड ग्राउंड स्थित मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में किया गया है. शपथ ग्रहण समारोह के चलते शहर में ट्रैफिक डायवर्सन रहेगा. इसे लेकर ट्रैफिक पुलिस ने खास निर्देश दिए है. सुबह 8 बजे से शहर के कई रास्तों का रुट डाइवर्ट रहेगा. लाल परेड मैदान की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से बन्द रहेंगे. लिली टाकीज चौराहा, रोशनपुरा चौराहा, पॉलिटेक्निक चौराहा, बाणगंगा चौराहा और कोर्ट चौराहा से लाल परेड मैदान की ओर के रास्ते समारोह के दौरान पूरी तरह बंद कर दिए जाएंगे. वहीं मछली घर से खटलापुरा, पीएचक्यू व सब्बन चौराहा की तरफ भी रास्ते बंद रहेंगे.
रोशनपुरा चौराहा से भारत टॉकीज की ओर जाने वाले लोग टी.टी.नगर से रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड की ओर जाने वाले सभी वाहन (दो-पहिया, चार पहिया व लोक परिवाहन) अपैक्स बैंक, लिंक रोड नंबर-1 से होते हुये बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस कॉम्प्लेक्स, बीएसएनएल तिराहा, मैंदा मिल तिराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराहा, बोगदापुल से होकर भारत टॉकीज होते हुये प्रभात चौराहे से रेल्वे स्टेशन हमीदिया रोड होते हुये जा सकेंगे.
भारत टॉकीज से रोशनपुरा की ओर जाने वाले लोग बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन से टी.टी.नगर, न्यू मार्केट की ओर जाने वाले वाहन (दो-पहिया, चार पहिया व लोक परिवाहन) भारत टॉकीज से पुल बोगदा, प्रभात चैराहा, सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, मैदा मिल, बोर्ड आफिस से होते हुये जा सकेंगे. संगम तिराहा से आने वाले लोग भारत टॉकीज रेल्वे ओव्हर ब्रिज, 80 फिट रोड, अशोका गार्डन, प्रभात पेट्रोल पम्प चौराहा होकर एमपी नगर की ओर आ सकेंगे.
शपथ ग्रहण के लिए स्टेडियम तैयार
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण के लिए मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी है. लाल परेड मैदान में ही तीन हैलीपेड बनाए गए है. वीवीआइपी वाहन भी तैयार किए गए है. निगमकर्मियों ने 24 घंटे में स्टेडियम को सजाया है. साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए है. सेंट्रल वर्ज की पुताई, सड़कों का डामरीकरण भी रातों-रात हुआ है.
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
बता दें, शपथ ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य दिग्गज नेता शामिल होंगे. शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान लाल परेड मैदान के आसपास सुरक्षा व्यवस्था सख्त रहेगी. सुरक्षा में लगभग 1500 जवान तैनात किए गए है. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में अलग- अलग टीमें मैदान के चारों तरफ मौजूद रहेंगी. जेल रोड, लिली टाकीज रोड, जिंसी रोड और राजभवन तरफ पुलिस का सख्त पहरा रहेगा.
.
Tags: Bhopal news, Mohan Yadav, Mp news, PM Modi
FIRST PUBLISHED : December 13, 2023, 09:24 IST