MP के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का शपथ ग्रहण समारोह आज, पीएम मोदी समेत ये दिग्गज नेता होंगे शामिल

भोपाल. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत के बाद नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया. इससे पहले लोगों के मन में एक ही सवाल था कि प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा? बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में विधायक दल की बैठक के बाद डॉक्टर मोहन यादव को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. शिवराज कैबिनेट में मंत्री रहे मोहन यादव को विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. बुधवार को मोहन यादव मुख्‍यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे. इसको लेकर मंगलवार को दिनभर तैयारियों का दौर जारी रहा. सुरक्षा की दृष्टि से हजारों की संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. साथ ही पीएम के स्वागत और नए मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को शुभकामना देने के बैनर-पोस्टर नजर आ रहे हैं.

लाल परेड ग्राउंड के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में बुधवार 13 दिसंबर को दोपहर 12:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह होगा. नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के साथ दोनों डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा और राजेंद्र शुक्ला भी शपथ लेंगे. शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कई दिग्गज नेता शामिल होंगे. कई राज्यों के मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.

पीएम मोदी समेत कई दिग्गज होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ दो डिप्टी सीएम और कुछ मंत्री भी बुधवार 13 दिसंबर को शपथ लेंगे. भव्य शपथ ग्रहण समारोह मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित होगा. कई राज्यों के सीएम और कई वीआईपी मेहमान भी शामिल होंगे. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी समारोह में शामिल होंगे.

पीएम नरेंद्र मोदी का मिनट टू मिनट प्रोग्राम
पीएम मोदी सुबह 9 बजकर 50 मिनट पर आईएएफ बीबीजे विमान से दिल्ली से भोपाल के लिए रवाना होंगे. सुबह 11 बजे भोपाल एयरपोर्ट पर आगमन कर 11:05 पर एमआई 17 हेलीकॉप्टर से कार्यकम स्थल के लिये प्रस्थान करेंगे. 11:25 पर कार्यकम स्थल पर पहुंचकर 11:30 से 12:30 तक शपथ समारोह में भाग लेंगे. दोपहर 12:35 बजे वापस हैलीपैड पर आकर 12:40 पर एमआई 17 हैलीकाप्टर से भोपाल एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे. दोपहर 13 बजे एयरपोर्ट से आईएएफ बीबीजे से रायपुर के लिए रवाना होंगे.

समारोह में ये नेता भी होंगे शामिल
शपथ ग्रहण समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस व अजीत पवार, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह, मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड सरमा, नागालैंड के सीएम नेफियू रियो और नागालैंड के डिप्टी सीएम वाई. पट्टन भी शामिल होंगे.

Tags: Bhopal news, Mohan Yadav, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *