वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिजली क्षेत्र में सरकार का काम ऐतिहासिक रहा है और पिछले 10 वर्षों में क्षमता लगभग दोगुनी हो गई है।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 630 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना के निर्माण की आधारशिला रविवार को रखी गई।
केंद्रीय ऊर्जा और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह और केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री वीरेंद्र कुमार ने एनटीपीसी नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड के बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी।
वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल हुए सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बिजली क्षेत्र में सरकार का काम ऐतिहासिक रहा है और पिछले 10 वर्षों में क्षमता लगभग दोगुनी हो गई है।
पिछले 10 वर्षों में क्षमता लगभग दोगुनी हो गई है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री कुमार ने कहा कि बरेठी सौर ऊर्जा परियोजना से क्षेत्र के विकास को बढ़ावा मिलेगा।
वहीं, जिन किसानों की जमीन संयंत्र के लिए अधिग्रहित की गई थी, उनमें से कुछ ने कार्यक्रम के दौरान बेहतर मुआवजे की मांग की।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़