MP के इस शहर में 5 दिनों से तेंदुए का आतंक, घरों में कैद हुए लोग, वनकर्मियों के छूटे पसीने

विकाश पाण्डेय / सतना: शहर में तेंदुएं की दस्तक ने कोहराम मचा रखा है. बीते 5 दिनों पहले शहर की पॉश कॉलोनी बांधवगढ़ में तेंदुए ने दस्तक दी. जिसकी ख़बर फैलते ही रहवासियों में दहशत का माहौल बन गया. कॉलोनी में तेंदूए होने की जानकारी वन विभाग को दी गई जिसकी जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम बांधवगढ़ कॉलोनी पहुंचकर तेंदुए की सर्चिंग में लग गई. तेंदूए के शहर में होने का पहला मूमेंट बांधवगढ़ कॉलोनी में राकेश खत्री के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में रात 02:20 में कैद हुआ. जिसके आधार पर सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया गया.

तेंदुए का पता नहीं चला जिसके 48 घंटे बाद कॉलोनी के ही मैदान में लगी झाड़ियों में सर्चिंग का काम शुरू हुआ. जहां 2 जेसीबी की मदद से झाड़ियों को साफ करना प्रारंभ किया गया ठीक इन्ही झाड़ियों में छिपा तेंदुआ 20 सेकंड में दीवार फांद कर सभी की नजरों से फिर ओझल हो गया. तब से अब तक 72 घंटेसे भी अधिक का समय बीत जाने के बाद भी तेंदुए का कोई पता नहीं चाल पाया है. पुलिस कॉलोनी वालों से घर पर ही रहने का अनाउंसमेंट कर रही है ताकि किसी तरह की जनमाल का नुकसान ना हो.

सुबह से शाम तक छतों में रहते हैं लोग
बाधवगढ़ कॉलोनी सहित आस पास की सभी कॉलोनियों के लोग अपने-अपने छतों में नजरें बनाएं खड़े रहते है. ताकि तेंदुए की मूमेंट का कुछ पता चल सके. अगर इस बीच किसी तरह की जानकारी मिलती है. तो रेस्क्यू टीम को जानकारी देते हैं. 29 से आज तक में तकरीबन 4,5 बार तेंदूए की मूमेंट का पता चला लेकिन तेंदूआ पकड़ में नहीं आया. उल्टा वनकर्मियो को इधर से उधर खूब दौड़ा रहा है.

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी
तेंदूए के शहर में होने की जानकारी मिलते ही कॉलोनी के लोगों को घर के अन्दर रहने सहित खिड़की दरवाजे बंद करने के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की और कॉलोनी में अनाउंसमेंट किया. आशंका है कि तेंदुआ 4 दिनों से शहर में भूखा घूम रहा है. इसलिए कहीं कोई जानमाल की हानि न हो इसलिए सभी सुरक्षित रूप से अपने घरों में रहें.

.

FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 14:35 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *