MP के इस शहर में बना है शीश महल, झूले में झूल रही मां दुर्गा, देखें VIDEO

दीपक पाण्डेय/खरगोन. मध्यप्रदेश के खरगोन शहर की ज्योतिनगर उत्सव समिति अपने नवाचार के लिए हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. इस वर्ष ज्योति नगर के ज्योतेश्वर महादेव मंदिर परिसर में समिति द्वारा माता का दिव्य शीश महल रूपी दरबार सजाया है. मां दुर्गा झूले पर बैठकर झूला झूल रही है. पूरे खरगोन शहर में माता का ऐसा दरबार और झूले पर माता कहीं नहीं है.

बता दें की विगत 8 वर्षो से कॉलोनी में नवदुर्गा गरबा उत्सव मनाया जा रहा है. मंदिर परिसर में हर वर्ष नवाचार किया जाता है. नवरात्रि में यहां माता का दरबार सजाया है. अलग – अलग शहरो के गरबा नृत्य दल गरबा करने आ रहे है. गरबा देखने और माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. ज्योतिनगर उत्सव समिति के इंजीनियर नितिन मालवीया बताते है की हर बार की तरह इस बार भी समिति द्वारा नवाचार किया गया है. समिति द्वारा माता के लिए 51 फिट ऊंचा शीश महल का दरबार सजाया है. 14 फिट ऊंची मां दुर्गा की प्रतिमा को 24 फिट ऊंचे सुसज्जित झूले पर बिठाया है.

पूरे एमपी में सिर्फ खरगोन में
वें बताते है की खरगोन जिला ही नही पूरे मध्यप्रदेश में यह पहली बार हुआ है जब झूले पर माता की इतनी विशाल प्रतिमा को विराजमान किया गया है. झूला झूलते हुए ना दुर्गा और भव्य दरबार की सुंदरता की ओर भक्त आकर्षित हो रहे है. खरगोन की महारानी परम सुंदरी स्वरूप के दर्शन के लिए हजारों की तादात में आ रहे भक्त माता के तेज और सौंदर्य को देख मोहित हो जाते है.

हो रहे सांस्कृतिक आयोजन
नवरात्रि के दौरान रोजाना यहां सांस्कृतिक आयोजन हो रहे है. किसी दिन राजस्थान डांस, किसी दिन निमाड़ी डांस, किसी दिन फॉग डांस तो किसी दिन वीर रस से भरपूर प्रस्तुति दी जा रही है. यह सभी प्रस्तुतियां जिले सहित प्रदेश के अलग अलग गरबा नृत्य दलों द्वारा दी जा रही है. अष्टमी नवमी के दिन यहां विशेष आयोजन होंगे. जिसमे माता महाकाली का आगमन होगा. माता के आगमन को लेकर खरगोन बेसब्री से इंतजार कर रहा है.

अष्टमी – नवमी के दिन आयेगी महाकाली
नितिन मालवीया बताते है की अष्टमी नवमी के दिन शाम को होने वाले विशेष गरबा प्रस्तुतियों में रात्रि 10 बजे 21 मुखी महाकाली का आगमन होगा. दोनो दिन माता आयेगी. इसके पहले हनुमान जी आएंगे. पंडाल परिसर में होने वाले गरबा प्रस्तुतियों को देखने के लिए आयोजन समिति द्वारा बड़ी बड़ी एलईडी डिस्प्ले भी लगाई गई गई है.

Tags: Local18, Navratri, Navratri Celebration

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *