MP के इस शहर में जुटेंगे दुनियाभर के 10 लाख मुस्लिम धर्मगुरु

रितिका तिवारी/भोपाल. राजधानी भोपाल के ईटखेड़ी में 8 दिसंबर से इज्तिमा शुरू होने वाला है, जिसकी तैयारी में प्रशासन जुट चुका है. इज्तिमा 8 दिसंबर से लेकर 11 दिसंबर तक चलेगा. इज्तिमा एक प्राथना सभा होती है. जिसमे इस्लामिक धर्मगुरु शामिल होते हैं. ये दुनिया के पांच बड़े इस्लामिक आयोजनों में से एक होती है. इस आयोजन में कुल 15 देशों की जमाते शामिल होती हैं. इस साल इज्तिमा में सफाई और स्वस्थ पर खास ध्यान दिया जा रहा है. इस आयोजन में 10 लाख मुस्लिम धर्मगुरुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

आयोजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है. ये एक चार दिवसीय आयोजन है, जो हर साल भोपाल में होता है. आयोजन में सभी की सुरक्षा और सुविधा पर खास ध्यान दिया जाएगा. इस बात का निरक्षण करने भोपाल के कमिश्नर डॉ पवन शर्मा और कलेक्टर आशीष सिंह मंगलवार को आयोजन स्थल पर पहुंचे. उनके साथ पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी, आईजी अभय सिंह भी मौजूद थे. अफसरों में आयोजन समिति के लोगों के साथ मीटिंग कर उन्हे साफ सफाई, पेय जल की सुविधा, और स्वस्थ संबंधित मुद्दों पर बात की.

सुविधाओं पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
कमिश्नर डॉ. शर्मा ने फायर सेफ्टी के साथ, साफ सफाई और पेय जल की विशेष सुविधा की बात की है. उन्होंने फायर सेफ्टी ऑफिसरों को रिहर्सल पर भेज दिया है. इसके साथ ही अग्निशमन वाहनों की संख्या बढ़ने को भी बोला है. इसके अलावा मोटरसाइकिल पर भी अग्नि शमन व्यवस्था करने का आदेश दिया है. इसके अलावा चिकित्सा सुविधा का भी खास ध्यान रखा जाएगा. इसके साथ ही बिजली का भी खास ध्यान रखा जाएगा. बिजली कंपनी को खास तौर पर सुरक्षा का परीक्षण करने का आदेश मिला है.

कब होगी शुरुआत
इज्तिमा की शुरुआत 8 दिसंबर को जुम्मे की नमाज के बाद होगी और इसका समापन 11 दिसंबर को दुआ-ए-खास किया जाएगा, जो भोपाल के ईटखेड़ी में आयोजित होगा. इसमें विश्वभर के कई इस्लामिक धर्मगुरु शामिल होंगे. जिसमें देश विदेश से जमाते भी शामिल होंगी. इस साल जहां 15 देश इसमें शामिल होंगे वही पाकिस्तान पर इस साल पाबंदी लगा दी गई है.

Tags: Bhopal news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *