ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में इन दिनों कुत्तों का ख़तरनाक आंतक है. ग्वालियर जिले में 24 घंटे में कुत्तों ने 548 से ज्यादा लोगों को काटा है. खतरनाक कुत्तों के हमले का आलम ये है कि जनवरी महीने के 23 दिन में ग्वालियर जिले में आवारा कुत्तों ने 10 हज़ार लोगों को अपना शिकार बनाया है. आवारा कुत्तों के आतंक से आम जनता दहशत में है. नगर निगम ग्वालियर कुत्तों के हिंसक होने और काटने की घटनाओं की रोकथाम करने की योजना बना रहा है.
ग्वालियर जिले में कुत्तों का आतंक इस कदर है कि हर तीसरे मिनट में एक व्यक्ति कुत्ते के हमले का शिकार बन रहा है. ग्वालियर जिले में मंगलवार को 24 घंटे में कुत्तों के हमले का शिकार हुए 548 लोग सरकारी अस्पतालों में इलाज करने पहुंचे. ग्वालियर शहर के हर गली मोहल्ले चौराहे पर आवारा कुत्तों का आतंक है जो मौका पाते ही लोगों को अपना शिकार बना लेते हैं. यही वजह है कि लोग भी अब इसे खौफ़ खाने लगे हैं.
अस्पताल पहुंच रहे बड़ी संख्या में पीड़ित
डॉग बाइट की शिकार महिला सुमन ने बताया कि वह अस्पताल में अपना इलाज कराने आई है. उसे कुत्ते ने बुरी तरह काट लिया था और उसे इंजेक्शन लग रहे हैं. उसका कहना था कि कुत्ते की दहशत इतनी अधिक है कि लोग घरों से बाहर निकलने से पहले सोचते हैं. हर गली- मोहल्ले में कुत्ते लोगों को काट रहे हैं. इसी तरह कुत्ते के काटे जाने के बाद अस्पताल में इलाज करा रहे कमलेश ने कहा कि कौन कुत्ता किसको कब काट ले, कुछ सोच नहीं सकते. नगर निगम कुत्तों को पकड़ने की कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है.
नगर निगम ने किए 2 करोड़ खर्च लेकिन
ग्वालियर में नगर निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने नसबंदी कराने और डॉग हाउस सेंटर शुरू करने के नाम पर 2 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च कर दिए लेकिन यह सारी कवायद सिर्फ कागजों में ही सिमट कर रह गई है. लगभग तीन माह पहले बंद हो चुके कुत्तों की नसबंदी सेंटरों को अब तक शुरू करने की कोई भी पहल सामने नहीं आ रही है. डॉग बाइट के मामलों के बाद अपना नगर निगम एक बार फिर से दावा कर रहा है कि एक महीने के अंदर नसबंदी केंद्र शुरू कर दिया जाएगा. नगर निगम ग्वालियर के अपर आयुक्त विजय राज ने बताया कि इसके लिए टेंडर जारी हो चुके हैं.
.
Tags: Attack of stray dogs, Dog attack, Dog squad, Gwalior news, Gwalior Police, MP News big news, MP News Today
FIRST PUBLISHED : January 24, 2024, 18:28 IST