MP के इस नए पिकनिक स्पॉट पर करें New Year सेलिब्रेट, बोटिंग बढ़ा देगी रोमांच

दीपक पाण्डेय/खरगोन.अगर आप भी नए साल पर सेलिब्रेशन के लिए किसी नई जगह की तलाश कर रहें है तो हम आपका यह काम थोड़ा आसान कर देते है. मध्य प्रदेश के खरगोन में एक नया पिकनिक स्पॉट तैयार हुआ है. जहां आप परिवार और दोस्तों के साथ नए साल का जश्न मना सकते है. यह क्षेत्र चारों तरफ से हरे-भरे पेड़-पौधों से घिरा हुआ है. साथ ही यहां बोटिंग का भी लुफ्त उठा सकते है.

खरगोन जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश को लेकर खरगोन से महज 5 KM की दूर मेहरजा पहाड़ी पर नया पिकनिक स्पॉट तैयार किया गया है. वृंदावन के निधिवन की तर्ज पर इसे डेवलप किया गया है. इसीलिए इस क्षेत्र को प्रशासन ने निधिवन नाम दिया है. इस निधि वन में आकर आपको भी वृंदावन की अनुभूति जरूर होगी.

बड़ी संख्या में आते है पर्यटक
106 एकड़ में फैला यह पूरा क्षेत्र पेड़ पौधों से हरा भरा है. 5 रंगो वाले 5 फुलों के बगीचों से आने वाली खुशबू यकीनन आपका मन मोह लेगी. निधिवन में जगह -जगह पानी के फव्वारे और बच्चों के लिए झूले पर्यटकों को यहां आने के लिए मजबूर कर देते है. यहीं वजह है आस पास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां घूमने और पिकनिक मनाने आते है.

सिर्फ 50 रुपए में बोटिंग
निधिवन में एक बड़ा तालाब बना हुआ है. इस तालाब में आप पैडल बोट का भी लुफ्त उठा पाएंगे. यहां 7 बोट मौजूद है. 30 मिनट बोटिंग करने का किराया महज 50 रुपए प्रति व्यक्ति है. बच्चों के लिए यह सुविधा बिलकुल फ्री है. छुट्टियों के दिनों में 500-700 पर्यटक सिर्फ बोटिंग करने यहां आते है. जबकि आम दिनों में यह आंकड़ा 300 के करीब रहता है.

यह भी है देखने लायक
निधिवन में 25 फिट ऊंचे प्लेटफार्म पर 61 फिट ऊंची भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा भी लगाई जा रही है. इस प्रतिमा के दर्शन निधिवन में एंट्री करते ही होंगे. इसके अलावा यहां नक्षत्र वाटिका, गजीबों, श्रीयंत्र, गोवर्धन हिल्स भी देखने लायक है. यह निधिवन पूरे प्रदेश में अनूठा है. यहां आने वाले पर्यटकों को मनोरंजन के लिए हर सुविधा उपलब्ध है. इसके अलाव पास ही में इस्कॉन मंदिर भी बना हुआ है. जहां दर्शन के साथ अध्यात्म की भी अनुभूति होगी.

Tags: Hindi news, Local18, Madhya pradesh news, New Year Celebration

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *