MP के इस जिले में 81 प्रत्याशियों की जमानत जब्त, 68 नोटा से ही चुनाव हार गए

अनुज गौतम/सागर. लोकतंत्र का उत्सव कहे जाने वाले चुनाव के लिए लोगों में अलग ही उत्साह देखने को मिलता है. विधानसभा चुनाव में भी कई लोगों ने विधायक बनने के लिए अपनी किस्मत आजमाई. लेकिन ताज उन्हीं के सर पर पहनाया गया जिन्होंने अपनी जीत के लिए दिन रात मेहनत की.

बुंदेलखंड के सागर जिले की आठ विधानसभाओं में 97 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. इनमें से केवल 8 ही चुनाव जीतकर विधानसभा तक पहुंचे हैं. दिन में 7 प्रत्याशी भारतीय जनता पार्टी से चुनाव जीत कर आए हैं तो एक कांग्रेस महिला नेत्री ने विजय हासिल की है. 91 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा हैं. जबकि 68 प्रत्याशी ऐसे रहे जो मुख्य दल भाजपा और कांग्रेस से तो ठीक नोटा से भी चुनाव हार गए. सागर जिले की आठ विधानसभाओं में 10300 से अधिक लोगों ने चुनाव में ऐसी मत का इस्तेमाल किया. जिन्हें कोई भी प्रत्याशी पसंद नहीं आया लेकिन वह मतदान केंद्र पर वोट डालने के लिए पहुंचे. इसमें सबसे अधिक सागर विधानसभा से 21में से 17 प्रत्याशी नोटा के बराबर भी वोट नहीं ला पाए हैं.

जमानत बचाने कुल मतदान का छटवा हिस्सा चाहिए
इसके अलावा 97 प्रत्याशियों में से 81 प्रत्याशी ऐसे भी हैं जो अपनी जमानत नहीं बचा पाए हैं. चुनाव लड़ने वाली उम्मीदवार को कल किए गए मतदान के छटवें हिस्से का बोर्ड प्रतिशत चाहिए होता है लेकिन भाजपा और कांग्रेस को छोड़कर कोई भी उम्मीदवार इतने वोट हासिल नहीं कर पाया कि वह अपनी जमानत बचा पाता. जिन प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो जाती है उनके पैसे निर्वाचन आयोग के द्वारा वापस नहीं दिए जाते हैं.

विधानसभा में इतने नोट से हारे और जमानत जब्त
सागर विधानसभा में नोटा को 628 वोट मिले हैं. यहां से 21 लोग चुनावी मैदान में थे, जिनमें से 17 लोग नोटा से भी कम वोट मिले हैं. वहीं 19 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है. खुरई में 1325 लोगों ने नोटा का बटन दबाया, 8 में से 4 को नोटा से कम वोट मिले, 6 की जमानत जब्त हुई, रहली में 15 उम्मीदवार मैदान में थे, यहां से 1805 लोगों ने सभी प्रत्याशियों को नकारा इनमें से 13 उम्मीदवार इस आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए. 13 की ही जमानत भी जब्त हुई. नरयावली से नो प्रत्याशी मैदान में थे इनमें चार प्रत्याशी 1221 नोटा के आंकड़े को नहीं छू कर पाए. सुरखी में नोटा का 1079 लोगों ने बटन दबाया, यहां से 12 प्रत्याशी मैदान में थे जिनमें से 8 नोटा से हारे 10 की जमानत जब्त हुई.

देवरी विधानसभा में 12 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे थे. 10 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है 6 उम्मीदवारो को नोटा से भी कम वोट मिले हैं, यहां पर नोटा ने 1079 वोट हासिल किए हैं. बंडा से 1409 वोट नोटा को मिले, 14 में से 6 को इससे कम वोट मिले, 12 की जमानत जप्त हुई और बीना में नोटा को 1239 वोट मिले, 8 में से 5 को 1000 से ज्यादा वोट नहीं मिले, 6 की जमानत जब्त हुई.

Tags: Assembly election, Latest hindi news, Local18, Mp news, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *