MP के इस जिले में रनवे पर फिसला विमान, महिला पायलट घायल, मचा हड़कंप

शिवकांत आचार्य, गुना. मध्य प्रदेश के गुना हवाई अड्डे पर एक विमान के क्रैश होने की खबर है. बताया जा रहा है कि यह विमान सागर से आ रहा था. उसने आपातकालीन लैंडिंग की अनुमति मांगी थी. लैडिंग करते वक्त विमान का संतुलन बिगड़ गया. यह रनवे के आगे गोपालपुर की तरफ चला गया. इस घटना में महिला पायलट के जख्मी होने की खबर है. पुलिस ने बताया कि यहां से थाने पर सूचना आई थी कि प्लेन क्रेश हो गया है. सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. यहां पता चला कि एक महिला ट्रेनी पायलट घायल हो गई है. यह पायलट नीमच से उड़कर ढाना जा रही थी. ऊंचाई पर जाने के बाद उसने प्लेन से नियंत्रण खो दिया.

गौरतलब है कि इस विमान से पहले भोपाल में पिछले साल 27 दिसंबर की रात दो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग हुई थी. त्रिवेंद्र से दिल्ली और बेंगलुरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट को राज भोज एयरपोर्ट पर उतारा गया था. त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही फ्लाइट में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी सफर कर रहे थे. बेंगलुरु से दिल्ली जा रही फ्लाइट को रद्द कर दिया गया. जबकि, त्रिवेंद्रम से दिल्ली जा रही फ्लाइट को उसी रात साढ़े ग्यारह बजे रवाना किया गया था. इन विमानों की इमरजेंसी लैंडिंग की वजह दिल्ली का खराब मौसम था. इस घटना से यात्रियों को जबरदस्त परेशानी का सामना करना पड़ा था.

पिछले साल प्लेन क्रैश में हुई थी दो की मौत
हुई बता दें, एक साल पहले 18 मार्च 2023 को बालाघाट में खौफनाक हादसा हुआ था. जिले के किरनापुर थाना इलाके में ट्रेनर एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया था. इस दर्दनाक हादसे में कैप्टन मोहित सहित ट्रेनी महिला पायलेट वी. माहेश्वरी की मौत हो गई थी. हादसा ग्राम भक्कूटोला के घने जंगलों में हुआ था. हादसे के बाद हॉक फोर्स और सीआरपीएफ ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर दोनों शव बरामद किए थे. जिस इलाके में प्लेन क्रैश हुआ था वह नक्सली और घना इलाका था. इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा था. गोंदिया एयर ट्रैफिक कंट्रोल की टीम ने इसकी जांच की थी.

Tags: Guna News, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *