अर्पित बड़कुल/दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह जिले के हटा नाका पर स्थित मुक्तिधाम परिसर में भगवान शिव की करीब 35 फीट ऊंची विशाल प्रतिमा बनने जा रही है. यह प्रतिमा जिले की इकलौती ऊंची विशाल प्रतिमा होगी. इस प्रतिमा के 35 फीट ऊंचे होने के पीछे भी एक मुख्य वजह है. जो भी दुःखद परिवार मुर्दे को लेकर श्मशान घाट के मुख्य द्वार से होकर निकलेंगे, उन पर और मुर्दे पर भगवान शिव की जटाओं से निकलने वाली मां गंगा की बूंदे पड़ेंगी. इस उद्देश्य को लेकर इस विशाल प्रतिमा की स्थापना की जा रही है.
स्थानीय लोगों ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि ये मुक्तिधाम जिले का सबसे पुराना मुक्तिधाम है. जहां भगवान शिव की अनोखी प्रतिमा स्थापित करने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं और करीब 12 मार्च को पेंटिंग से लेकर प्लस्टर तक के सभी कार्य सम्पन्न हो जाएंगे, जिसके बाद भगवान शिव जी प्रतिमा स्थापित की जाएगी .
जन्म से लेकर मृत्यु तक होगा भगवान शिव जी का साथ
हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस प्रतिमा को स्थापित करने का मुख्य कारण ये है कि एक इंसान दो बार जन्म लेता है. पहला जन्म इस संसार में होता है, जिसको कर्म लोक कहते हैं. जहां सारे इंसानों की परीक्षा चल रही है. वहीं इंसान का दूसरा जन्म मृत्यु के बाद परलोक में माना गया है, जहां उसे अपने कर्मलोक के कर्मों के आधार पर स्वर्ग या नर्क मिलेगा, इसका फैसला होता है.
बीते 2 सप्ताह से इस प्रतिमा की देख रेख करने वाले महेश प्रजापति ने बताया कि भगवान शिव को सनातन संस्कृति में देवों के देव महादेव कहा जाता है. इसके अलावा हिंदू धर्म को मानने वाले उन्हें भगवान शंकर भी कहते हैं, जिन्हें मुर्दो की भस्म चढ़ाने का भी रिवाज है. इंसान जीवित अवस्था में तो भगवान की आराधना करता ही है, लेकिन मृत्यु के बाद उसे इस लोक से शांति मिल सके इस उद्देश्य को लेकर करीब 28 लाख रुपये की जनसहयोग की राशि से इस प्रतिमा का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है.
.
Tags: Damoh News, Latest hindi news, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : March 1, 2024, 16:42 IST