MP के इस जिले में बढ़ी चार पहिया वाहनों की डिमांड, जानें वजह

अर्पित बड़कुल/दमोह. मध्यप्रदेश सहित अन्य 5 राज्यों छत्तीसगढ़, मिरोजम, राजस्थान और तेलंगाना के विधानसभा चुनाव में 2024 में अंतिम चरण का पहला कदम मुकर्रर किया गया है. इन आगामी विधानसभा चुनावों की तारीखें डिक्लेयर कर दी गई हैं. इन चुनावों में उपयोग होने वाले चार पहिया वाहनों से लेकर यात्री बसों की भारी डिमांड दमोह जिले से की गई है. बता दें कि दमोह में चार विधानसभा सीटें हैं दमोह, पथरिया, हटा और जबेरा. इन पर वोटिंग कराने पोलिंग पार्टी बूथों का टोटा है. अब तक जिला प्रशासन मात्र 170 बसों का इंतजाम ही कर पाया है, जबकि चारों विधानसभा सीटों पर 380 बसें और 600 कार की डिमांड भेजी गई है.

210 यात्री बस और 100 कारों की है डिमांड
दमोह जिला प्रशासन ने आनन फानन में बसों में आई कमी की पूर्ति करने के लिए परिवहन आयुक्त भोपाल को पत्र लिखा है, जिसमें उल्लेख किया गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दमोह की चारों विधानसभा सीटों पर 210 यात्री बसें और 100 कारों की कमी है. जिसका इंतेजाम जल्द से जल्द किया जाए. मप्र में इस बार एक फेज में वोटिंग होगी, जिसमें 17 नवम्बर को वोट डाले जाएंगे, जिसका परिणाम 3 दिसंबर को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे. 16 नवंबर वह तारीख है जब पोलिंग पार्टी जिला मुख्यालय से रवाना की जाएंगी. इन पार्टियों को रवानगी लेने से पहले 380 बसों की जरूरत हैं, लेकिन तमाम बसें चुनाव में लगा दी जाएंगी, तो यात्रियों के लिए वाहनों का टोटा हो जाएगा.

अब तक नहीं मिली बसें
दिन प्रति दिन बसों की डिमांड बढ़ती जा रही है. अक्टूबर महीना खत्म होने जा रहे है. मात्र 6 दिन ही शेष बचे हुए हैं. फिर भी अब तक परिवहन विभाग भोपाल द्वारा मांग पत्र के आधार पर चुनावी वाहन उपलब्ध नहीं कराए गए हैं. जिला परिवहन अधिकारी क्षितिज सोनी ने बताया कि शासन के आदेश पर वहां अधिग्रहण की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है. बसों और छोटे सवारी चार पहिया वाहनों आदि को अधिग्रहीत करने के लिए वाहन मालिकों को सूचना दी जा रही है.

Tags: Assembly election, Damoh News, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *