मोहन ढाकले/बुरहानपुर. बुरहानपुर जिले ने जल जीवन मिशन योजना के माध्यम से देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इस जिले को भारत सरकार द्वारा सम्मानित भी किया जा चूका है. जिले की 167 ग्राम पंचायत के 254 गांव के एक लाख से अधिक परिवारों को शुद्ध जल मिल रहा है. इस योजना के तहत 15 अगस्त 2019 से निर्माण कार्य शुरू हुआ था जो मार्च 2021 में पूरा हुआ. इस योजना का निर्माण कार्य समय सीमा में पूरा होने के साथ ही इसमें जल संसाधन विभाग और फॉरेस्ट विभाग के साथ जिला प्रशासन के अफसरों ने भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसके कारण यह जिला देश में जल जीवन मिशन योजना में पहले नंबर पर आया.
बुरहानपुर देश में पहले नंबर पर आने के बाद अब यहां पर अन्य राज्य के अफ़सर और उनकी टीमें भी यहां पर समझने के लिए पहुंच रही है. जिला कलेक्टर भव्या मित्तल और अफसरों के द्वारा उनको भी प्रोजेक्ट समझाया जा रहा है. ताकि वह भी अपने राज्य में इस प्रोजेक्ट का आसानी से संचालन कर सके.
योजना के कार्य में अफसरों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
इस योजना के तहत निर्माण कंपनी ने जैसे ही 2019 से निर्माण करना शुरू किया तो फॉरेस्ट विभाग की ओर से परमिशन की जरुरत पड़ी, जैसे ही फॉरेस्ट विभाग ने परमिशन देना शुरू किया तो निर्माण कार्य में और तेजी आई और समय सीमा में यह कार्य पूरा हो गया. जब इसका निरीक्षण करने के लिए भारत सरकार का दल पहुंचा तो उनके द्वारा इस जिले को पहले नंबर के लिए चिन्हित किया. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कलेक्टर भव्या मित्तल को इस योजना का सफल संचालन करने के लिए सम्मानित भी कर चुके हैं.
ग्राम पंचायतें करती है जल आपूर्ति का मेंटेनेंस
ग्राम पंचायतों द्वारा जल आपूर्ति का मेंटेनेंस किया जाता है समूह की महिलाएं घर-घर शुद्ध पेय जल का टैक्स वसूल करने के लिए पहुंचती है. प्रत्येक घर से ₹60 माह टैक्स लिया जाता है. टैक्स वसूली होने से इस योजना का संचालन अच्छे से हो रहा है.
कलेक्टर भव्या मित्तल ने दी जानकारी
कलेक्टर भव्या मित्तल ने जानकारी देते हुए कहां की इस योजना को मूर्त रूप देने में वन विभाग जल संसाधन विभाग और अन्य विभागों ने भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है. जिससे जिले की 167 पंचायत के 254 गांव में हर घर नल से जल मिलना शुरू हो गया है. जिससे महिलाओं के जीवन में भी सुधार आया है. अब महिलाएं आसानी से पानी भर रही है तो वही इस योजना का अच्छे से संचालन हो इसके लिए समूह की महिलाएं टैक्स वसूल करने के लिए घर घर पहुंच रही है. पंचायत के माध्यम से इसका संचालन किया जा रहा है. अन्य राज्य की टीमें हमसे जानकारी लेने के लिए पहुंच रही है. हमारे अफसर भी उनको जानकारी दे रहे हैं. आगे भी 100% टैक्स की वसूली हो ताकि यह योजना का सफलतापूर्वक संचालन चलता रहे इसके लिए कार्य करेंगे.
.
Tags: Hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : October 6, 2023, 17:53 IST