MP: केंद्रीय नेताओं से चर्चा के बाद बन गई बात, मोहन मंत्रिमंडल की शपथ कल

भोपाल. मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल का गठन 25 दिसंबर को होगा. सीएम मोहन यादव के मंत्री दोपहर 3 बजे शपथ लेंगे. इस मंत्रिमंडल के गठन के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 24 दिसंबर को दिल्ली में केंद्रीय नेताओं के साथ चर्चा की. शपथ ग्रहण की तैयारियों के लिए भोपाल में उच्च स्तरीय बैठक हुई. सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल में 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं. मंत्रिमंडल के लिए जो नाम करीब-करीब तय हैं उनमें प्रद्यम्न सिंह तोमर, एदल सिंह कंसाना, हरिशंकर खटीक, प्रदीप लारिया, अनिल जैन, रीति पाठक, कृष्णा गौर, तुलसी सिलावट, विष्णु खत्री, मालिनी गौड़ और रमेश मेंदौला शामिल हैं. सूत्र बताते हैं कि प्रहलाद पटेल और राकेश सिंह के नाम पर पार्टी में मंथन जारी है.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 24 दिसंबर को दिल्ली दौरे पर थे. उन्होंने वहां राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से राष्‍ट्रपति भवन में मुलाकात की. इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय युवा कार्यक्रम, खेल, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर से भी उनके निवास पर मुलाकात की. केंद्रीय मंत्री ठाकुर ने उनका पारंपरिक हिमाचली रीति से अभिनंदन किया. इस मुलाकात के बाद सीएम यादव ने कहा कि मुझे इस बात की प्रसन्‍नता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्‍य प्रदेश सरकार युवाओं के उज्‍ज्‍वल भविष्‍य एवं खेलों को प्रोत्‍साहन देने के लिए निरंतर आगे बढ़ रही है. इसी विषय पर आज केंद्रीय खेल व युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर से भेंट हुई. हमने युवाओं के भविष्‍य एवं खेलों से जुड़े विभिन्‍न विषयों पर विस्‍तार से चर्चा की.

Tags: Mohan Yadav, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *