MP की यह मार्केट महिलाओं की पहली पसंद, मात्र 5 रुपए में शुरू करें शॉपिंग

मोहन ढाकले / बुरहानपुर. मकर संक्रांति का पर्व आते ही महिलाएं हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम आयोजित करती हैं. इसके लिए अब बाजार भी सज गए हैं. बाजार में सुहागन जिन वस्तुओं का इस्तेमाल करती हैं. अब उसके लिए बुरहानपुर जिले का एक सबसे सस्ता बाजार है. जहां पर मात्र ₹5 में सामान आसानी से मिल रहा है. खरीदारी करने के लिए लोग भी पहुंच रहे हैं. बुरहानपुर के कमल टॉकीज के पास यह बाजार लगा हुआ है. जहां पर 10 से अधिक दुकानें लगी हुई हैं. वहां पर दो दर्जन से अधिक सामग्री मिल रही हैं. महिलाएं सबसे अधिक हल्दी, कुमकुम, नेल पॉलिश, रबर स्केचर, रुमाल, बिंदी और सुहागन सामग्री खरीदना पसंद कर रही है.

जब लोकल 18 की टीम ने दुकानदार सुनील महाजन से बात की तो उन्होंने बताया कि यह जिले का सबसे सस्ता बाजार है. इस बाजार में 10 से अधिक दुकानें हैं. जहां पर मात्र ₹5 में हल्दी कुमकुम में देने वाली सामग्री मिल रही हैं. महिलाओं के साथ पुरुष भी इस बाजार में खरीदी करने के लिए आ रहे हैं. सुबह 10:00 बजे से रात 10:00 बजे तक यह बाजार लगता है. महिलाएं हल्दी कुमकुम देने के लिए इस बाजार से ही सामग्री खरीद रही हैं. यहां पर इस जिले के अलवा आसपास के गांव के लोग भी खरीदी करने आ रहे हैं.

10 साल पुराना है यह बाजार
10 साल पुराना यह बाजार है जहां पर 10 से अधिक दुकानें लगती हैं. और इन दुकानों पर ₹5 से लेकर तो ₹50 तक की सामग्री मिल रही हैं. महिलाएं कम रेट होने से इन दुकानों से ही खरीदी कर रही है. यह जिले का सबसे सस्ता यह बाजार है.

Tags: Beauty Tips, Hair Beauty tips, Local18, Madhya pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *