MP की इस पंचायत ने बनाएं सबसे ज्यादा पीएम आवास, टॉप 50 की सूची में अव्वल

दीपक पाण्डेय/खरगोन. महाराष्ट्र की बॉर्डर से लगे मध्यप्रदेश के खरगोन जिले की धुलकोट पंचायत ने कच्चे मकानों में रहने वाले लोगों के लिए पक्के आसियानें बनाकर इतिहास रच दिया है. आकांक्षी भगवानपूरा जनपद अंतर्गत आने वाली धुलकोट पंचायत ने पूरे मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा पीएम आवास बनाने का रिकार्ड दर्ज किया है. एमपी की टॉप 50 पंचायतों में धुलकोट ने 1667 आवास बनाकर पहला स्थान प्राप्त किया है.

बता दें की प्रधानमंत्री आवास योजना की जारी ताजा रैंकिंग में जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर 18 हजार की आबादी वाले गांव धुलकोट ने प्रदेश में सबसे अधिक आवास बनाने वाली टॉप 50 पंचायतों में पहला स्थान प्राप्त किया है.

1667 आवास कंप्लीट
भगवानपुरा जनपद सीईओ पवन शाह ने बताया कि यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य है, और कच्चे मकानों की अधिक संख्या के कारण पात्र हितग्राही परिवारों की संख्या भी अधिक है. इसके कारण, यहां पर बड़े पैमाने पर प्रधानमंत्री आवास (पीएम आवास) की मंजूरी है. पंचायत में कुल 1713 आवास मंजूर हो चुके हैं, जिनमें से 1667 आवास बनकर तैयार हैं. इसके अलावा, आवास प्लस में 368 स्वीकृत आवासों में से 343 आवास पूर्ण हो चुके हैं.

अनोखी डिजाइन में बनाएं आवास
धुलकोट पंचायत के सरपंच सालकराम किराड़े बताते हैं कि इस गांव में न केवल सबसे अधिक आवास बने हैं, बल्कि यहां बने मकानों का डिज़ाइन भी सबसे अलग और अनोखा है. वास्तव में, सरकार द्वारा आवास की डिज़ाइन तय की जाती है, लेकिन आदिवासी लोग अपनी संस्कार और संस्कृति के संरक्षण के लिए एक अपने आदिवासी स्थानीय डिज़ाइन में मकान बना रहे हैं. पंचायत के करीब 9 फलियों में लगभग 70 मकान ढाल वाले डिज़ाइन में बने हैं. ढाल के साथ छत पर कहीं-कहीं इंग्लिश कवेलू और कहीं परंपरागत कवेलू और नलियों की भी व्यवस्था है. इन घरों की सुंदरता आपको जरूर आकर्षित करेगी.

प्रदेश में खरगोन दूसरे स्थान पर
पीएम आवास के मामलें में मध्यप्रदेश में खरगोन जिला भी पीछे नहीं है. एक लाख आवास पूर्ण करने वाले जिलों में खरगोन प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है. गौरतलब है की जिले में 107628 आवास स्वीकृत हुए थे, इसमें से 94.87 प्रतिशत यानी 102746 आवास बनकर तैयार है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *