MP का ये जिला हुआ राममय, घर-घर लहरा रहा भगवा झंडा; टीशर्ट की भी डिमांड बढ़ी

अनुज गौतम /सागर. अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है. सागर में इसका उत्सव मनाने की जोरदार तैयारियां शुरु हो चुकी हैं. पूरे शहर में दो रोज पहले से भगवा रंग चढ़ा नजर आएगा. भगवा रंग और इससे मिलते जुलते रंगों के झंडों, ध्वज और भगवान की रंग बिरंगी पोशाकों और टीशर्ट की मांग एकाएक बहुत बढ़ गई है. भगवान की पोशाक, श्रृंगार सामग्री और ध्वज, झंडे बनाने वाले टेलरों के पास 22 जनवरी तक बिल्कुल भी समय नहीं है. यदि आप भी इस तरह की सामग्री खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपको इंतजार करना पड़ सकता है. बाजार में आर्डर के साथ तैयार सामग्री भी खूब बिक रही है.

भगवा झंडा और भगवान की पोशाक बनाने वाले त्रिलोकी नामदेव ने बताया कि वह रोजाना 12 से 14 घंटे तक दुकान खोल रहे हैं. इतने आर्डर मिल रहे हैं कि समय की भारी कमी पड़ रही है. एक-एक व्यक्ति 100- 100 झंडों का ऑर्डर दे रहा है, जितना प्रिंटेड माल मंगवाया था पूरा खत्म हो गया है. अब स्टॉक मिल नहीं पा रहा है. बाहर से नया पार्सल आने का इंतजार किया जा रहा है.

10 रुपए में मिल रहा भगवा झंडा
अभिषेक नामदेव ने बताया कि बाइक में लगाने वाली झंडे की कीमत सबसे कम 10 रुपये है. इसके अलावा झंडे 100 रुपये से लेकर 450 रुपये तक की कीमत वाले हैं. इन भगवा झंडों पर हनुमान जी के चित्र हैं. किसी पर जय श्री राम लिखा है तो किसी झंडे पर भगवान राम के चित्र के साथ अयोध्या राम मंदिर का भी चित्र बना हुआ है. वहीं गले में डालने के लिए भगवा पत्ती भी है, जिसकी कीमत ₹20 है.

वहीं प्रिंटेड टी-शर्ट भी 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक के बाजार में उपलब्ध हैं. सागर के कटरा बाजार, बताशा गली, गुजराती बाजार, सिविल लाइन, मकरोनिया सिंधी कैंप, राजाखेड़ी, तीन बत्ती, बड़ा बाजार और मोती नगर जैसे क्षेत्रों में झंडा और शर्ट की दुकान लगी हुई है. यहीं पर भगवान की पोशाक भी मिल रही है. जितना प्रिंटेड माल बाहर से आ रहा है, उतना ही काम शहर में टेलर्स भी कर रहे हैं. सागर की दुकानों पर गुजरात, सूरत, मुंबई, इंदौर, भोपाल, राजस्थान जैसे बड़े शहरों से भगवा झंडो की सामग्री और प्रिंटेड सामग्री लेकर आ रहे हैं.

Tags: Ayodhya ram mandir, Latest hindi news, Local18, Mp news, Sagar news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *