आकाश गौर/मुरैना: यदि आपने भी छुट्टियों में घूमने का मन बना लिया है तो एमपी का मुरैना जगह आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. जिला मुख्यालय से लगभग 35 किलोमीटर दूर सिहोनिया गांव में यह बना हुआ है यह ककनमठ का महादेव मंदिर अपने नाम की वजह से बेहद प्रसिद्ध है. खास बात यह है कि भक्तों द्वारा इसे भूतिया मंदिर कहा जाता है.
इस मंदिर का निर्माण 11वीं शताब्दी में कराया गया था. यहां पर कच्छपघात शासक कीर्तिराज का शासन हुआ करता था और उनकी रानी का नाम ककनावती था. यह रानी शिव उपासक थी, तो राजा ने अपनी रानी ककनावती के नाम पर इस शिव मंदिर का निर्माण कराया.
भूतिया मंदिर है नाम
स्थानीय लोग बताते हैं कि इस मंदिर का निर्माण भूतों के द्वारा एक दिन में कराया गया है. और भूत इसे अधूरा छोड़ के भाग गए. इस मंदिर को देखने के बाद यह प्रतीत होता है कि इस मंदिर का निर्माण कुछ अधूरा है, लेकिन यहां के लोग बताते है कि जब भूत रात भर में इसका निर्माण कर रहे थे तभी सुबह के पहर में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने वाला था.
अधूरा लगता है मंदिर का निर्माण
लेकिन, गांव की किसी महिला ने हाथ की चक्की चला दी, जिसके कारण यह भूत मंदिर को अधूरा छोड़ के भाग गए. पुरातत्व अधिकारी अशोक शर्मा बताते हैं कि यहां कभी आंधी तूफान आया होगा तो इसके कारण इस मंदिर की दशा बदल गई. हालांकि इसे लेकर कई किवदंती प्रचलित है.
घूमने के लिए अच्छी जगह
यदि आपने भी इस मंदिर पर घूमने का प्लान बना लिया है तो आपको मुरैना जिला मुख्यालय से निजी वाहन से जाना बेहतर होगा. अपने साथ पार्टी करने का सामान घर या शहर से ही साथ लेकर जाना होगा, यहां कोई कैंटीन नहीं है. ना यहां बस का रूट ही है.
.
Tags: Local18, Madhya pradesh news, Morena news, Religion 18
FIRST PUBLISHED : September 25, 2023, 20:12 IST