MP: एमपी विधानसभा चुनाव में किस नेता ने कीं कितनी रैली, शिवराज सबसे आगे

भोपाल. करीब सवा महीने की भागमभाग और तूफानी दौरों और सभाओं के बाद अब मध्य प्रदेश शांत हो गया है. बुधवार शाम 6 बजे यहां विधानसभा चुनाव प्रचार थम गया. शुक्रवार 17 नवंबर को यहां 230 विधानसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे. सज

बीजेपी और काँग्रेस दोनों ने चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. दोनों ही पार्टियों के स्टार प्रचारकों ने सूबे में दनादन रैलियाँ कीं.

बीजेपी की तरफ से

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- 15 सभाएं और रोड शो

गृह मंत्री अमित शाह 21 सभाएं औऱ रोड शो

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा- 14 सभाएं

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान -160 सभाएं और रोड शो

प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वी डी शर्मा -55 सभाएं

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 12

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी 8

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमन,2

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी,8

डिप्टी सीएम,महाराष्ट्र देवेंद्र फडणवीस,4

सीएम शिवराज सिंह 160

प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा,55

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव 7

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर 38

केंद्रीय मंत्री
ज्योतिरादित्य सिंधिया,80

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव,3

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ,16

गोवा सीएम
प्रमोद सावंत,4

केंद्रीय मंत्री
प्रह्लाद पटेल,40

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते,18

केंद्रीय मंत्रीअनुराग ठाकुर,2

केंद्रीय मंत्रीअर्जुन मुंडा,6

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक,10

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल,2

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी,2

साध्वी निरंजना ज्योति,8

असम सीएम हेमंत visvaasharma,15

यूपी डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक,एक

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य,6

गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल,5

राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय,25

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा,8

मंत्री गोपाल भार्गव,2

पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया,7

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रभात झा,2

सांसद मनोज तिवारी,10

पूर्व केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद,6

राज्यसभा सांसद कविता पाटीदार,4

काँग्रेस की तरफ से
राहुल गाँधी- 13 सभाएं औऱ रोड शो
प्रियंका गांधी- 9 सभाएं और रोड शो
मल्लिकार्जुन खड़गे- 9 सभाएं
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ- 114 सभाएं

अन्य
बीएसपी-
मायावती की 9 रैली और सभा
समाजवादी पार्टी -अखिलेश यादव -13 सभा
डिंपल यादव-2
आम आदमी पार्टी
अरविंद केजरीवाल -6 रैली और सभा
भगवंत मान -10

Tags: Election campaign, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Pm modi laterst news, Rahul gandhi latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *