भोपाल. मध्य प्रदेश में इस बार 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. मतदाता सूची 2 अगस्त 2023 को प्रकाशित हो चुकी है. उसके मुताबिक प्रदेश में 16.83 लाख मतदाताओं की संख्या बढ़ी है. इसके अलावा सर्विस वोटर में 75304 नाम शामिल हुए हैं.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की जानकारी देते हुए कहा नई मतदाता सूची में 2 करोड़ 88 लाख 25,607पुरुष, 2करोड़ 72 लाख 33, 945 महिला और थर्ड जेंडर 1373 हो गए है.
चुनाव की तैयारी पूरी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए सभी तरह की तैयारी पूरी हो गई हैं. इससे पहले मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य और जिला स्तर पर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की और बैठक में फोटो निर्वाचक नामावली के संक्षिप्त पुनरीक्षण की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- MP Elections : कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की साढ़े सात घंटे चली बैठक बेनतीजा, 1 हजार दावेदारों ने रखी अपनी बात
उम्र के मुताबिक मतदाताओं की संख्या…..
-18 से 19 साल के 2236584
-20- 29 साल के 141 76780
-30 से 39 उम्र के 14503 508
40 से 49 साल के 1068763
50 से 59 साल के 748 543 6
60 से 69 साल के 4345064
70 से 79 साल के 1972 260
और 80 प्लस मतदाताओं की संख्या 653640
इस तरीके से कुल 5 करोड़ 60 लाख 60,925 हैं.
.
Tags: Election Commission of India, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : October 4, 2023, 14:49 IST