मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिले की मांडा गली में लगने वाला कपड़ा बाजार इलाके का सबसे सस्ता बाजार है. अन्य मार्केट में मिलने वाली वस्तुओं का मूल्य अधिक होता है, लेकिन यहां पर वही वस्तुएं बहुत कम दाम पर मिलती हैं. इस बाजार को सबसे सस्ता कपड़ा बाजार भी कहा जाता है. यहां पर जिले के साथ महाराष्ट्र के लोग भी खरीदी करने के लिए पहुंचते हैं. सुबह से देर रात तक इस बाजार में लोगों की काफी भीड़ देखने को मिलती है.
कपड़ा दूकान संचालक मुख्तार एहमद ने बताया कि जिले का यह सबसे सस्ता कपड़ा बाजार है. यहां पर ₹5 मीटर से लेकर तो ₹200 मीटर तक कपड़ा मिलता है. वही रेडीमेड कुर्ती, लेगिज, साड़ी, दुपट्टा, ब्लाउज पीस, झालर, लहंगा बहुत ही कम दाम पर मिलते हैं. सुबह 8 बजे से रात के 11 बजे तक इस बाजार में खरीदारी होती है.
महाराष्ट्र के लोग भी पहुंचते हैं शॉपिंग करने
इस कपड़ा बाजार में जिले की सीमा से लगे महाराष्ट्र के करीब पांच गांव के लोग भी खरीदारी करने के लिए पहुंचते हैं. जिसमें रावेर, सावदा, भुसावल, मुक्ताईं नगर और अंतुर्ली आदि शामिल है. इस मार्केट में एक दर्जन से अधिक वैरायटी में रेडीमेड कपड़े मिलते हैं, जैसे कुर्ता प्लाजो, बुर्क़ा ,एंकल पैंट, दुपट्टा, शरारा दुपट्टा, लहंगा, टू पीस, जींस , टॉप, पंजाबी कुर्ता, सहीत अन्य रेडीमेड कपड़े भी यहां पर मात्र 200 से ₹300 में मिल जाते हैं.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Market, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 29, 2023, 16:24 IST