MP: सागर में छिपे थे भोपाल के कुख्‍यात बदमाश, पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा, एक हथियार लेकर फरार

सागर: भोपाल के कुख्‍यात अपराधियों को पुलिस ने सागर से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूचना मिली कि हथियार बंद बदमाश सागर में कहीं छिपे हैं। जिनकी कई गंभीर अपराधों में भोपाल पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। इसके बाद सागर के सानौधा थाना क्षेत्र के पामाखेड़ी के वीरान इलाके में हथियारबंद लुटेरों की लोकेशन मिली। जानकारी भोपाल पुलिस ने सागर पुलिस को दी। फौरन जिला कप्तान के आदेश पर योजना तैयार हुई। सशस्त्र बल अलर्ट हुआ और कार्रवाई के लिए रवाना हो गया।

पठारी इलाके पर झोपड़ी में छिपे थे दो कुख्‍यात बदमाश

पुलिस टीम ने पामाखेड़ी क्षेत्र के पठारी इलाके में दबिश दी। यहां एक झोपड़ी में दो लुटेरे छिपे बैठे थे। योजना बद्ध तरीके से घेराबंदी कर एक अपराधी को धर दबोचा। वहीं, दूसरा मौके से हथियार लेकर भागने में सफल हो गया। पुलिस इस अपराधी की तलाश कर रही है। आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही भोपाल पुलिस सागर पहुंची और अपराधी को अपने साथ भोपाल ले गई।

लूट, डकैती और हत्या जैसे संगीन मामलों में तलाश रही थी पुलिस

पुलिस के अनुसार आरोपी विष्णु गुर्जर और विशाल गुर्जर निवासी चंदपुरा नसीराबाद थाना भोपाल और जिरनिया कांकड़ के आरोपी गब्बर गुर्जर के खिलाफ बैरसिया, विदिशा के शमशाबाद समेत राजगढ़ जिले में लूट, डकैती और हत्या जैसे कई संगीन अपराध दर्ज हैं। लोकेशन मिलते ही सागर एसपी तरुण नायक ने सिविल लाइन थाना और सानोधा पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर कार्रवाई की।

Nepanagar News: वन चौकी से लूटे हथियार जंगल में मिले, आरोपियों की तलाश जारी

घातक हथियारों से हैं लेस

पुलिस को सूचना थी कि आरोपियों के पास घातक हथियार हैं जिसके चलते पुलिस बल भी हथियारों से लैस होकर कार्रवाई के लिए मौके पर पहुंचा था। कार्रवाई करते हुए कुख्यात आरोपी विष्णु गुर्जर को धरदबोचा। वहीं पुलिस के आने की भनक लगते ही दूसरा साथी मौके से हथियार लेकर फरार हो गया। विष्णु गुर्जर के पास से तलवार और मोटरसाइकिल मिली है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *