भोपाल. जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर बीजेपी ने कहा है कि हमने पांच यात्राएं कीं. पांचों यात्राओं को लेकर हमने जो सोचा था, उससे ज्यादा जनता का आशीर्वाद हमें मिला. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि महिलाओं को 33% आरक्षण मिलेगा. यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही संभव हो सका. पहली जन आशीर्वाद यात्रा चित्रकूट से शुरू हुई थी. उसे राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. पहले जब हम यात्रा निकालते थे, तब हम निचली विधानसभा तक नहीं पहुंच पाते थे. आज हमने 223 विधानसभा क्षेत्रों को कवर किया है.
.
FIRST PUBLISHED : September 23, 2023, 12:45 IST