भोपाल. मध्य प्रदेश में मानसून के लंबे ब्रेक के बाद फिर से तेज बारिश का दौर शुरु हो गया है, जिसका असर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में देखने को मिल रहा है. पिछले 48 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जा चुकी है. राजधानी भोपाल में सुबह तेज धूप के बाद शाम होते-होते बारिश का दौर शुरु हो गया, जो कि काफी देर तक चला. वहीं नरसिंहपुर में करीब 1.61 इंच बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए कई जिलों में अति भारी बारिश का अनुमान जताया है, जिसमें बालाघाट, हरदा और बुरहानपुर जैसे जिले शामिल है. इसके साथ ही करीब 20 जिलों में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसके पीछे की मुख्य वजह उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती घेरा और निम्न दाब क्षेत्र के सक्रिय होना है.
20 जिलों में बारिश का अलर्ट
प्रदेश में मानसून सक्रिय होने से 20 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश में लगातार रिमझिम बौछारें का दौर जारी है. नर्मदापुरम, बालाघाट, हरदा और बुरहानपुर में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट है, जबकि भोपाल, इंदौर, सीधी, सिंगरौली, अनूपपुर, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, निवाड़ी, टीकमगढ़, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, विदिशा, राजगढ़, खरगोन, बड़वानी, धार, देवास, शाजापुर और आगर-मालवा जिले में हल्की बारिश की आशंका है. जबलपुर, सतना, रीवा, शहडोल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, रायसेन, सीहोर, बैतूल और खंडवा जिले में मध्यम से भारी बारिश की उम्मीद है.
बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार इसके पीछे की मुख्य वजह उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी से चक्रवाती घेरा और निम्न दाब क्षेत्र के सक्रिय होना है. बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण 10 से 12 सितंबर के आसपास बंगाल की खाड़ी से एक और सिस्टम एक्टिव होगा. इस सिस्टम से पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. प्रदेश में 18 से 20 सितंबर तक बारिश की एक्टिविटी रहेगी. बता दें प्रदेश में अब तक सामान्य से 19 फीसदी कम बारिश हुई है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news, MP weather forecast
FIRST PUBLISHED : September 06, 2023, 09:38 IST