भोपाल. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी रथ पर सवार होकर 2 करोड़ लोगों को टारगेट करने निकल पड़ी है. अब बीजेपी की 10000 किलोमीटर की जन आशीर्वाद यात्रा के जवाब में कांग्रेस ने जन आक्रोश यात्रा निकालने का फैसला किया है. इस मामले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बंगले पर चुनाव अभियान समिति की बैठक हुई. इस बैठक में पार्टी के बड़े नेताओं को रैली निकालने की जिम्मेदारी सौंपी गई. कांग्रेस मध्य प्रदेश में सात अलग-अलग जगहों पर क्षेत्रीय तरीके से यात्राएं निकालेगी. पार्टी हर घर तक पहुंच बनाने की कोशिश करेगी. कांग्रेस अपनी इसी यात्रा में जनता को प्रदेश सरकार की विफलताएं बताएगी. 15 सितंबर से शुरू होने वाली ये यात्राएं 2 अक्टूबर तक चलेंगी.
जिन 7 बड़े नेताओं को यात्राओं की जिम्मेदारी सौंप गई है उनमें कांतिलाल भूरिया, अरुण यादव, अजय सिंह, सुरेश पचौरी, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, कमलेश्वर पटेल और जीतू पटवारी के नाम शामिल हैं. नेताओं को अपने आसपास के इलाकों में यात्राएं निकालने का टारगेट दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस संविधान बचाओ यात्रा भी निकलेगी. यह यात्रा भी जन आक्रोश यात्रा के साथ ही होगी. पूर्व सीएम कमलनाथ के निवास पर हुई कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति में पार्टी के बड़े नेता राहुल सोनिया और मल्लिकार्जुन खरगे के दौरे को लेकर भी चर्चा हुई. पार्टी एक-दो दिन में नेताओं के दौरों का फैसला लेगी. 7 सितंबर को होने वाली बैठक में कांग्रेस फैसला करेगी कि उसके जन आक्रोश रथ कहां-कहां से होकर गुजरेंगे.
कांग्रेस की अगली सूची के लिए लंबा इंतजार
चुनाव अभियान समिति की बैठक में प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने साफ कहा है कि यात्राएं सिर्फ औपचारिकता वाली न हों, बल्कि लोगों में सरकार के खिलाफ माहौल बनाने और कांग्रेस को मजबूत करने की कोशिश की जाए. विधानसभा चुनाव से 6 महीने पहले उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करने का दावा करने वाली कांग्रेस पार्टी अब उम्मीदवार चयन और नाम के ऐलान में फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. बताया जा रहा है उम्मीदवारों के नाम का ऐलान अब यात्राओं के बाद किया जाएगा.
ये नेता बैठक में नहीं हुआ शामिल
पहले यह दावा किया जा रहा था कि 15 सितंबर तक उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की जाएगी. लेकिन, यात्राओं में किसी तरीके का विरोध न हो इसलिए अब अक्टूबर के पहले हफ्ते में कांग्रेस पार्टी उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर सकती है. दूसरी ओर, कांग्रेस के चुनाव अभियान समिति में सुरेश पचौरी और सिद्धार्थ कुशवाह कि गैर मौजूदगी चर्चा का विषय बन गई. कांग्रेस में जिम्मेदारी नहीं मिलने से नाराज नेताओं की सूची में शामिल सुरेश पचौरी बैठक में नहीं पहुंचे. सुरेश पचौरी को हाल ही में स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल किया गया है.
.
Tags: Bhopal news, Mp news
FIRST PUBLISHED : September 07, 2023, 10:19 IST