मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक लेडी डॉन ने पैसे उधार नहीं देने पर युवक के साथ मारपीट कर डाली।
Indore
oi-Naman Matke

मध्यप्रदेश
के
बुरहानपुर
से
चौंका
देने
वाला
मामला
सामने
आया
है,
जहां
एक
लेडी
डॉन
ने
पैसे
उधार
नहीं
देने
पर
युवक
के
साथ
मारपीट
कर
डाली।
बुरहानपुर
के
ग्राम
गव्हाणा
में
रहने
वाले
युवक
ने
आरोप
लगाया
कि
महिला
ने
उससे
5
हजार
रूपए
मांगे
थे,
जो
उसने
महिला
को
नहीं
दिए,
जिसके
बाद
गुस्से
में
आकर
महिला
ने
आंख
में
मिर्ची
डाली
और
शरीर
पर
हमला
कर
दिया,
जिसके
चलते
युवक
के
सिर
और
कमर
में
चोट
आई
है,
युवक
गंभीर
घायल
हो
गया।
युवक
का
कहना
है
कि,
उसने
पहले
भी
महिला
को
पैसे
उधार
दिए,
लेकिन
उसने
पैसे
वापस
नहीं
दिए।
कुछ
ऐसा
है
पूरा
मामला
युवक
ने
बताया
कि,
महिला
पहले
भी
उससे
कई
बार
उधार
पैसे
ले
चुकी
है,
लेकिन
उधार
पैसे
लेने
के
बाद
वह
कभी
भी
वापस
नहीं
लौटाती
थी,
जिसके
चलते
उसने
अबकी
बार
महिला
को
पैसे
उधार
देने
से
मना
कर
दिया
था।
वहीं
इसके
बाद
जब
युवक
भीड़
में
खड़ा
हुआ
था,
तब
महिला
पीछे
से
आई
और
आंखों
में
मिर्ची
डालकर
सरिए
से
हमला
कर
दिया।
इतना
ही
नहीं
महिला
ने
कुछ
इस
कदर
हमला
किया
कि,
युवक
के
सिर
और
कमर
में
चोट
तक
आ
गई।
साथ
ही
महिला
ने
युवक
के
सिर
पर
4
से
5
वार
से
कर
दिए,
जिससे
युवक
गंभीर
घायल
हो
गया।
युवक
का
इलाज
अस्पताल
में
जारी
है,
जहां
युवक
का
डॉक्टरों
की
देखरेख
में
इलाज
चल
रहा
है।
पुलिस
से
की
गई
मामले
की
शिकायत
अस्पताल
में
भर्ती
युवक
जहां
इलाज
करा
रहा
है,
तो
वहीं
उसने
इस
पूरे
घटनाक्रम
की
शिकायत
पुलिस
से
की
है।
इसके
बाद
पुलिस
ने
शिकायत
दर्ज
करते
हुए
महिला
की
तलाश
शुरू
कर
दी
है।
बता
दें
कि
प्रदेश
में
लगातार
मारपीट
के
मामले
बढ़ते
चले
जा
रहे
हैं,
जहां
अब
एक
बार
फिर
बुरहानपुर
से
इस
तरह
का
मामला
सामने
आया
है,
जिसमें
युवक
द्वारा
उधार
पैसे
नहीं
देने
पर
महिला
ने
युवक
के
साथ
जमकर
मारपीट
की,
जहां
युवक
गंभीर
रूप
से
घायल
हो
गया।
वहीं
अब
युवक
का
इलाज
जारी
है।
पुलिस
आरोपी
महिला
को
ढूंढने
का
प्रयास
कर
रही
है।
ये
भी
पढ़े-
Indore
:
मजदूरों
पर
चढ़ी
बेकाबू
कार,
चपेट
में
आई
महिला
ने
तोड़ा
दम
English summary
Lady don fight with youth, Burhanpur, Madhya Pradesh news
Story first published: Tuesday, December 6, 2022, 14:02 [IST]