जिला रोजगार कार्यालय बड़वानी एवं रिलायंस फाउंडेशन के संयुत तत्वाधान में आजीविका भवन में रोजगार मेले का आयोजन हुआ, जिसमें 96 युवाओ ने अपना पंजीयन किया.
Indore
oi-Naman Matke

पानसेमल
विकासखंड
में
विकासखंड
स्तरीय
रोजगार
मेले
का
आयोजन
हुआ,
जिसमें
क्षेत्र
के
बेरोजगार
युवक-युवतियों
ने
आवेदन
किया।
आजीविका
कार्यालय
से
प्राप्त
जानकारी
अनुसार
मध्यप्रदेश
ग्रामीण
आजीविका
मिशन,
जिला
रोजगार
कार्यालय
बड़वानी
एवं
रिलायंस
फाउंडेशन
के
संयुत
तत्वाधान
में
आजीविका
भवन
में
रोजगार
मेले
का
आयोजन
हुआ,
जिसमें
96
युवाओ
ने
अपना
पंजीयन
किया,
जिनमें
से
75
युवाओं
का
चयन
9
कंपनियों
के
द्वारा
किया
गया।
रोजगार
मेले
में
जिला
रोजगार
कार्यालय
बड़वानी
से
जिला
रोजगार
अधिकारी
टीएस
डुडवे,
ग्रामीण
आजीविका
विभाग
से
ब्लाक
मैनेजर
रंजना
जमरे
एवं
दिलीप
मोरे,
जाती
पाटिल,
मीना
भालसे,
शोभा
पवार,
मगन
राठौर,
रिलायंस
फाउंडेशन
से
निराम
एवं
संबंधित
कंपनी
से
उनके
प्रतिनिधी
उपस्थित
थे।
रोजगार
को
लेकर
सराहनीय
पहल
बेरोजगार
युवाओं
को
रोजगार
दिलाने
के
लिए
प्रदेश
में
लगातार
सराहनीय
पहल
की
जा
रही
है,
जहां
अलग-अलग
तरह
के
रोजगार
मेलों
का
आयोजन
किया
जा
रहा
है,
तो
वहीं
बेरोजगार
युवाओं
को
रोजगार
दिलाने
के
पूरे
प्रयास
किए
जा
रहे
हैं।
प्रदेश
की
आर्थिक
राजधानी
इंदौर
में
लगातार
युवाओं
को
रोजगार
दिलाने
के
लिए
प्रयास
किए
जा
रहे
हैं।
इसी
कड़ी
में
निरंतर
रोजगार
मेले
का
आयोजन
किया
जाता
है।
लगातार
निकल
रही
भर्तियां
मध्यप्रदेश
में
इन
दिनों
लगातार
बेरोजगार
युवाओं
को
रोजगार
देने
के
लिए
भर्तियां
निकाली
जा
रही
हैं,
जहां
जानकार
इसे
साल
2023
में
होने
वाले
विधानसभा
चुनाव
से
पहले
युवाओं
को
सौगात
देने
के
नजरिए
से
देख
रहे
हैं।
इससे
पहले
राजधानी
भोपाल
में
हुए
कार्यक्रम
के
दौरान
भी
सरकार
ने
युवाओं
को
कई
सारी
सौगातें
दी
थी,
तो
वहीं
अब
लगातार
निकल
रही
बंपर
भर्तियां
युवाओं
के
मन
में
कई
सवाल
पैदा
कर
रही
है।
वहीं
एक
बार
फिर
पानसेमल
विकासखंड
में
विकासखंड
स्तरीय
रोजगार
मेले
का
आयोजन
हुआ,
जिसमें
क्षेत्र
के
बेरोजगार
युवक-युवतियों
ने
आवेदन
किया।
आजीविका
कार्यालय
से
प्राप्त
जानकारी
अनुसार
मध्यप्रदेश
ग्रामीण
आजीविका
मिशन,
जिला
रोजगार
कार्यालय
बड़वानी
एवं
रिलायंस
फाउंडेशन
के
संयुत
तत्वाधान
में
आजीविका
भवन
में
रोजगार
मेले
का
आयोजन
हुआ,
जिसमें
96
युवाओ
ने
अपना
पंजीयन
किया,
जिनमें
से
75
युवाओं
का
चयन
9
कंपनियों
के
द्वारा
किया
गया।
ये
भी
पढ़े-
Indore
कलेक्टर
का
Action,
जिला
अस्पताल
के
अनुपस्थित
स्टाफ
के
खिलाफ
कार्रवाई
English summary
Rojgar Mela 2022, Barwani, Madhya Pradesh news
Story first published: Friday, December 9, 2022, 23:38 [IST]