आकाश गौर/मुरैना. शहर के बैरियर चौराहे पर 20 फीट की अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा पेडिस्टल निर्माण कर बनाई जा रही है. इसकी लागत करीब 77 लाख रुपए बताई गई है. बता दें कि इस प्रकार की प्रतिमा अभी तक जिले में नहीं बनाई गई थी, लेकिन अब इस प्रतिमा को देखकर लोग भी चौंक जाते है. इस प्रतिमा के चारों ओर हरी घास और पार्क का भी निर्माण किया जा रहा है.
नगर निगम कमिश्नर देवेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि प्रतिमा के पास खाली जगह में हम अटल उद्यान विकसित करेंगे अगर अटल स्मारक के सामने अटल सभागार को जगह मिल जाती है तो यह पूरा एरिया अटल कॉरिडोर बना दिया जायेगा और यहां से शहीद स्मारक और शहीद संग्रहालय भी नजदीक पड़ेंगे.नगर निगम अधिकारियों की माने तो मौके पर उनके पास करीब 10 गुना 120 मीटर एरिया उपलब्ध है इस एरिया में अटल स्मारक की बाउंड्री का विस्तार करने और यहां कॉम्प्लेक्स आदि बनाने में 30 लाख रुपए तक खर्चा आ सकता है. लेकिन इससे एमएस रोड का सौंदर्य बढ़ जाएगा यही वजह है कि नगर निगम जल्दी ही अटल उद्यान बनवाने का काम शुरू करने वाली है अगर मेला मैदान में अटल सभागार की जगह फाइनल हो जाती है तो निगम इस इलाके को अटल कॉरिडोर नाम देगी.
अभी ढंक कर रखा है प्रतिमा का चेहरा
फिलहाल इस प्रतिमा के चेहरे को ढांककर रखा गया है इस प्रतिमा का अनावरण कब और कैसे किया जायेगा यह फिलहाल अभी तय किया जा रहा है अटल स्मारक से चंबल कॉलोनी के गेट तक तार फेंसिंग की गई है इसमें भीतर कुछ कुर्सियां लगाई गईं हैं इसके अलावा यहां सुंदर पेड़ पौधे लगाए गए हैं अगर सफल योजना बनती है तो यहां अटल उद्यान बनाया जायेगा.
कितनी भारी है प्रतिमा
देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई की प्रतिमा 10 गुना 12 वर्गफीट साइज के पैंडल स्टैंड पर रखी गई है और इस प्रतिमा का वजन 3 क्विंटल होगा और यह प्रतिमा 20 फीट की होगी
.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 15:46 IST