सीधी. मध्य प्रदेश के सीधी के चुरहट क्षेत्र स्थित मोहनिया टनल के ऊपर से गुजरने वाली बाणसागर की मुख्य नहर फूट गई. नहर का पानी टनल में भरने से रीवा-सीधी सड़क का यातायात रोक दिया गया. इस नहर से बाणसागर का पानी उत्तर प्रदेश की ओर सप्लाई किया जाता है. घटना गुरुवार रात लगभग 11 बजे की है. सूचना मिलते ही चुरहट विधायक शरदेंदु तिवारी, सीधी कलेक्टर और एसपी भी मौके पर पहुंच गए थे.
सीधी और रीवा के बीच मोहनिया टनल का निर्माण दिसंबर 2022 में किया गया था. सड़क मार्ग पर यह मध्य प्रदेश की सबसे बड़ी टनल है. इसी टनल के ऊपर की नहर फूटने से आसपास के रहवासी घबरा गए. अधिकारियों को जब यह सूचना मिली तो उन्होंने सबसे पहले यातायात रुकवाया.
डायवर्ट करवाया नहर का पानी
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारयों ने शहडोल जिले स्थित बाणसागर बांध के अफसरों से संपर्क किया और नहर का पानी डायवर्ट करने को कहा. अधिकारियों ने बताया कि जेसीबी मशीन के जरिए नहर का पानी डायवर्ट करने से काफी हद तक खतरा टल गया. हालांकि डायवर्ट करने बाद भी पानी खाली होने में चार से पांच घंटे का समय लगा.
टनल बनने से आसान हुआ था सीधी-रीवा का सफर
मोहनिया टनल बनने से सीधी और रीवा के बीच के आवागमन में करीब 30 मिनट का अंतर आ गया. पहाड़ी और घाटी से घूमकर जाना पड़ता था. अब चंद मिनटों में टनल पार कर दूसरी तरफ जाया जा सकता है. सीधी से रीवा की दूरी लगभग 82 किलोमीटर थी. टनल शुरू होने के बाद यह दूरी 75 किलोमीटर की हो गई. गौरतलब है कि 1004 करोड़ के बजट से बनी इस टनल की लम्बाई 2.29 मीटर है. इसमें पंखे, सीसीटीवी कैमरे, फायर-कंट्रोल सिस्टम भी लगाए गए हैं. टनल में दोनों तरफ 10 किलोमीटर की नाली भी बनाई गई थी, जिससे बारिश का पानी सीपेज से टनल के अंदर नहीं भरा रहे. नहर टूटने से सियासत भी शुरू हो गई है.
.
Tags: Mp news, Sidhi News
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 17:53 IST