आशुतोष तिवारी/ रीवा. MP अजब है सबसे गजब है. मध्यप्रदेश प्राकृतिक खूबसूरती से भरा हुआ राज्य है. MP में आपको कई ऐसे खूबसूरत स्थान देखने को मिल जाएंगे, जो आपका मन मोह लेंगे. इस प्रदेश को देश का दिल भी कहा जाता है. ऐतिहासिक प्राचीन विरासत, धार्मिक प्राचीन संस्कृति के साथ-साथ इस प्रदेश को ऐसी और भी कई खूबी है जो उसे अलग बनाती है. यहां के जंगल और नदिया भी इस प्रदेश की सुंदरता में चार चांद लगाते है.
वहीं, प्रदेश के अलग-अलग इलाकों की तरह विंध्य का इलाका भी बेहद खूबसूरत है. जिसमें रीवा संभाग के अंतर्गत आने वाली सीधी, सतना में कई ऐसे स्थान है. जो प्रकृति के करीब ले जाते हैं और बेहद खूबसूरत एहसाह कराते है. इनमें से एक स्थान ऐसा भी है जिसे लोग MP का मिनी गोवा कहते हैं. रीवा संभाग के सीधी जिले में रीवा जिला मुख्यालय से 73 किलोमीटर की दूरी पर एक जगह है परसली. रीवा संभाग अंतर्गत आने वाली यह जगह अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है. इस जगह पर बनास नदी का पानी भी बहता है. नदी का तट रेतीला है. यहां का नजारा भी बेहद खूबसूरत है. इस जगह को कपल्स और युवा काफी पसंद करते हैं. इतना ही नहीं यहां एल्बम सॉन्ग्स, फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी होती है. कपल प्री वेडिंग और पोस्ट वेडिंग शूट के लिए इस जगह को पसंद करते हैं.
रेतीले तटों, हरियाली और सुन्दर दृश्य
रीवा शहर के बाबला स्टूडियो के बावला आलम बताते हैं कि परसली को मध्य प्रदेश का मिनी गोवा कहा जाता है. यहां रेतीला एरिया गोवा से काफी मिलता जुलता है. जिस तरह से गोवा अपने छोटे-बड़े 40 समुद्री बीचेस के लिए फेमस हैं. इसी तरह परसली में बनास नदी के कई तट मिलते है. और ये तट काफी रेतीला हुआ करते हैं. रीवा संभाग में सीधी जिले के मझौली विकासखंड में बनास नदी के तट पर स्थित पर्सिली रिसॉर्ट रेतीले तटों और हरियाली का सुन्दर दृश्य को अपने आप में समेटे हुए है. रेतीले तट पर नंगे पांव सैर, सफारी व पक्षीदर्शन के लिए भी यह जगह काफी फेमस है. यहां रिसॉर्ट भी चलता है को मध्यप्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा संचालित है. एक सुखद अनुभव के लिए काफी संख्या में सैलानी यहां आते है.
.
Tags: Local18, Madhyapradesh news, Rewa News, Tourist Places
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 13:36 IST