MP-ओडिशा में बारिश, बिहार में येलो अलर्ट, आज कैसा रहेगा देश में मौसम? जानें

नई दिल्‍ली. देश में फिर एक्टिव हुए मानसून के चलते आज मध्‍य प्रदेश और बिहार के कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है. बिहार के चुनिन्‍दा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक बिहार में बादल गरजने और बिजली गिरने की घटनाएं हो सकती है, जिसे देखते हुए लोगों को पहले ही इसे लेकर आगाह किया जा रहा है. वहीं, दिल्‍ली-एनसीआर सहित, पंजाब, हरियाणा में रहने वाले लोगों के लिए बारिश का इंतजार अभी जारी है. यहां हवाएं चल रही हैं और आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग की मानें तो सात या आठ सितंबर से यहां बारिश का दौर शुरु हो सकता है.

मौसम विभाग की मानें तो दक्षिण ओडिशा और उत्तरी आंध्र प्रदेश तट के पास बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है. मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है. यह वाराणसी, अंबिकापुर और झरसगुड़ा से होकर गुजर रहा है. फिर दक्षिण-पूर्व की ओर कम दबाव वाले क्षेत्र के केंद्र तक जाता है, जिसके चलते यहां बारिश संभव है. कम दबाव क्षेत्र से जुड़ी एक चक्रवाती परिसंचरण उत्तर-तटीय आंध्र प्रदेश होते हुए तेलंगाना तक फैली हुई है.

मध्‍य-प्रदेश के इन हिस्‍सों में भारी बारिश
मध्‍य प्रदेश को लेकर मौसम विभाग की तरफ से कहा गया कि राज्‍य के पूर्वी हिस्‍से से जुड़े रीवा, शहडोल, जबलपुर और सागर संभाग में आज मध्‍यम से भारी बारिश हो सकती है. भोपाल में भी आज झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग की तरफ से बताया गया कि हिमाचल प्रदेश के चंबा में साच दर्रा में मंगलवार को बर्फबारी हुई. अगले कुछ राज्‍य में हल्‍की बारिश जारी रहेगी. कुछ ऐसी स्थिति स्थिति पड़ोसी राज्‍य उत्‍तराखंड की भी रहने वाली है.

बिहार में यहां येलो अलर्ट 
बिहार के लिए बताया गया कि राजधानी पटना सहित कैमूर, रोहतास, गया, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, बेगूसराय, नालंदा, शेखपुरा, जमुई, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर और बांका जिले में आज बारिश हो सकती है. कुछ क्षेत्रों में यहां बिजली गिरने की आशंका है, जिसे देखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

दक्षिण भारत में जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग का कहना है क‍ि अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़, तेलंगाना, केरल, ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होगी. इसके अलावा पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र, कर्नाटक, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप, तमिलनाडु के चुनिन्‍दा क्षेत्रों में भी आज हल्‍की से मध्‍यम बारिश संभव है. पूर्वी राजस्थान, दक्षिणी गुजरात में भी हल्‍की बारिश हो सकती है.

Tags: Weather forecast, Weather Update

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *