ग्वालियर. कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया अपना मुंह काला करते उससे पहले ही ग्वालियर में कांग्रेस के एक युवा नेता ने अपने चेहरे पर कालिख पोत ली. प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान फूलसिंह बरैया के समर्थन में युवा कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने अपने हाथों से अपना मुंह काला किया. उन्होंने कहा बीजेपी ने भी तो अपने वादे पूरे नहीं किए इसलिए बरैया को भी अपना मुंह काला करने की जरूरत नहीं है.
युवा कांग्रेसी ने अपने मुंह पर पोती कालिख
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली है. इसी के साथ कांग्रेस नेता फूल सिंह बरैया को उनके बयान को लेकर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. बरैया ने मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की 50 से ज्यादा सीट आने पर राजभवन के सामने अपना मुंह काला करने का एलान किया था. अब बीजेपी की बंपर जीत हो गयी इसलिए लोग बरैया को उनका वादा याद दिला रहे हैं.
बरैया अपने बयान पर कायम
फूल सिंह बरैया ने अपने वादे के मुताबिक 7 दिसम्बर को राजभवन के सामने मुंह काला करने का ऐलान किया है. लेकिन इससे पहले बुधवार को ग्वालियर में युवा कांग्रेस नेता योगेश दंडोतिया ने अपने हाथों से अपने मुंह पर कालिख पोत ली. योगेश ने कहा फूलसिंह बरैया को मुंह काला करने की जरूरत नहीं है. भाजपा दलितों का मुंह काला करना चाहती है. भाजपा ने पन्द्रह लाख देने, किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था. लेकिन किया नहीं. इसलिए बरैया को भी मुंह काला करने की जरूरत नहीं है. हम उनके बच्चे हैं उनके लिए अपना मुंह काला कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- कौन बनेगा मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री : रेस में हैं कई नाम, शिवराज के सिवाय बाकी नेताओं ने दिल्ली में डाला डेरा
राजभवन के सामने दोपहर 2 बजे
फूल सिंह बरैया कांग्रेस के टिकट पर भांडेर विधानसभा सीट से चुनाव लड़े थे. उन्होंने वहां जबरदस्त जीत हासिल की. लेकिन कांग्रेस पार्टी 66 सीटों पर सिमट गई. भाजपा को 164 सीट मिली हैं. कभी बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रहे बरैया ने मायावती से मतभेद के बाद बहुजन संघर्ष दल बना लिया था. लेकिन वहां भी बात नहीं बनी और फिर 28 मार्च 2019 को कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कांग्रेस में आने के बाद से ही फूल सिंह बरैया लगातार इस बात का दावा कर रहे थे कि 2023 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 50 से भी कम सीटों पर सिमट जाएगी.
सोशल मीडिया पर बरैया ट्रोल
बरैया ने ऐलान किया था कि अगर MP में भाजपा 50 से ज्यादा सीट लेकर आई तो वह अपने हाथों से राजभवन के सामने खड़े होकर अपना मुंह काला करेंगे. भाजपा की बंपर जीत के बाद अब बरैया को अपने इस बयान के लिए लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा था. कई लोग उनसे फोन करके मुंह काला करने की तारीख मांग रहे थे. आखिरकार बरैया ने 7 दिसंबर को भोपाल में राज भवन के सामने मुंह काला करने का ऐलान कर दिया.
.
Tags: Gwalior news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : December 6, 2023, 19:27 IST