अशोक नगर. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जय-वीरू, गब्बर, सांभा, छैनू-श्याम की एंट्री के बाद अब अमर्यादित शब्द बोले जाने लगे हैं. चंदेरी में भाजपा प्रत्याशी ने भरे मंच से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए असभ्य भाषा का इस्तेमाल किया.
आमतौर पर राजनीतिक मंच से नेता जोश में आकर कुछ ऐसा बोल जाते हैं जिस पर विवाद खड़ा हो जाता है. ऐसा ही कुछ अशोकनगर जिले की चन्देरी विधानसभा में एक राजनीतिक मंच से हुआ. यहां बीजेपी प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह रघुवंशी कांग्रेस प्रत्याशी के विषय में अपशब्द कह गए. उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है. नेताजी मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस प्रत्याशी का अंतिम संस्कार करने और ठठरी बांध देने की बात कह गए.
बीजेपी प्रत्याशी के अमर्यादित बोल
यह कोई पहली बार नहीं. इससे पहले भी चन्देरी के भाजपा प्रत्याशी एक गांव में बैठक के दौरान विपक्षी दल कांग्रेस प्रत्याशी के बेटे को पिल्ला कहकर सम्बोधित कर चुके हैं. इसे बौखलाहट मानें या क्या. मंच से प्रतिद्वंदी प्रत्याशी के लिए कहे अपशब्द कही न कहीं भाजपा प्रत्याशी जगन्नाथ सिंह की मानसिकता को दर्शाता है. चन्देरी में उनके समर्थन में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल चुनावी सभा करने पहुँचे थे.
ये भी पढ़ें- MP Elections : बीजेपी-कांग्रेस दोनों में असंतुष्टों की भरमार, दलबदल भी इन्हें टिकट नहीं दिलवा पाया
ठठरी बंध जाए…
प्रह्लाद पटेल के संबोधन से पहले जगन्नाथ रघुवंशी ने जनता को सम्बोधित किया. अपने सम्बोधन में उन्होंने कांग्रेस गोपाल सिंह के लिए कहा- वो कहता है कि मुझे चुनाव लड़ना सीखा देगा. अरे वो क्या मुझे चुनाव लड़ना सिखाएगा. चुनाव बाद वो खुद कर्म से निपट जाएगा और उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ये खड़ा है. इनके अलावा कांग्रेस प्रत्याशी की ठठरी बांधने, किस खेत की मूली जैसे शब्द भी उपयोग किये.
गोपाल सिंह की शराफत
जगन्नाथ सिंह का यह पहला मौका नहीं है. इससे पहले भी एक गांव में बैठक के उन्होंने गोपाल सिंह के बेटे को पिल्ला कहा था. इस मामले में कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल सिंह ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. बल्कि जगन्नाथ सिंह को सम्माननीय बताते हुए कहा मैं जगन्नाथ सिंह का सदा बड़े भाई की तरह सम्मान करता था और करता रहूंगा। उन्होंने मेरे बेटे को पिल्ला कहा तो मतलब में कुत्ता हूं. क्योंकि पिल्ला कुत्ते के बच्चे को ही कहा जाता है.
.
Tags: Ashoknagar news, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 18:17 IST