साथ में श्रीनिवास चौधरी
बालाघाट/मंडला. मध्य प्रदेश में आज हो रहे मतदान में तीन जिलों की 6 सीटों पर मतदान दोपहर 3 बजे संपन्न हो गया. ये सीटें प्रदेश के सीमावर्ती नक्सल प्रभावित इलाकों में थीं. बालाघाट, मंडला और डिंडौरी जिले की इन सीटों पर मतदान सुबह 7 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया था. इन तीनों ही इलाकों में मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा गया.
निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश के नक्सल प्रभावित जिलों मंडला, बालाघाट और डिंडौरी की 6 सीटों के लिए सुबह 7 से दोपहर तीन बजे तक ही मतदान का समय तय किया था. बाकी पूरे प्रदेश के लिए मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक है. बालाघाट के नक्सल प्रभावित इलाके में एयर एंबुलेंस भी तैनात की गई है.
मंडला-बिछिया में भारी मतदान
मंडला जिले के दो विधानसभा मंडला और बिछिया के नक्सल प्रभावित 55 मतदान केन्द्रों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया.मंडला जिले में दोपहर 3 बजे तक 62.04 मतदान प्रतिशत रहा. यहां
बिछिया 60.74
निवास 64.49
मंडला 60.87
विधानसभा क्षेत्र बिछिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 118, 135, 136, 137, 138, 140, 142, 144, 145, 193, 198, 200, 201, 202, 204, 251, 262, 263, 264, 265, 268, 271, 272, 273, 274, 276, 278, 279, 280, 281, 283, 284, 285, 286, 287, 288, 291, 292, 294, 297, 298, 299, 300, 301, 302, 303, 304 और विधानसभा क्षेत्र मण्डला के मतदान केन्द्र क्रमांक 65, 66, 67, 69, 70, 107, 108, 130 में मतदान दोपहर तीन बजते ही समाप्त हो गया. सभी जगह मतदाताओं में काफी उत्साह दिखा. सुबह से ही मतदान के लिए लोग आना शुरू हो गए थे. मतदान के लिए लोग टोकन लेकर कतार में लगे रहे.
बालाघाट जिला दोपहर 3 बजे तक 68.42 प्रतिशत
बालाघाट जिले में भी लोगों ने खुशी से मतदान किया. यहां परसवाड़ा में सबसे ज्यादा करीब 73 फीसदी और सबसे कम बैहर में 61 फीसदी मतदान हुआ.
108-बैहर-61
109-लांजी-64.3
110-परसवाड़ा-72.32
111-बालाघाट-65.8
112- वारासिवनी-68.5
113-कटंगी-68.6 प्रतिशत
डिंडौरी जिले के 40 मतदान केन्द्र भी नक्सल प्रभावित इलाकों में थे. यहां भी मतदान सुबह 7 बजे शुरू होकर दोपहर 3 बजे खत्म हो गया. (साथ में बालाघाट से श्रीनिवास चौधरी)
.
Tags: Assembly election voting today, Balaghat S12p15, Madhya Pradesh Assembly Elections 2023, Mandla news
FIRST PUBLISHED : November 17, 2023, 16:17 IST