मुरैना पुलिस ने 2 शराब तस्करों को पकड़ा है। पकड़े गए शराब तस्कर एंबुलेंस में अवैध शराब भरकर उसकी तस्करी कर रहे थे। ये एंबुलेंस भी ग्वालियर से चोरी की गई थी। पुलिस ने एंबुलेंस से 5 लाख से अधिक कीमत की शराब पकड़ी है।
Morena
oi-Hemant Sharma

Morena में चोरी की एंबुलेंस में शराब की सप्लाई की जा रही थी। मुरैना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर से एंबुलेंस को पकड़ लिया है और उसमें से शराब भी बरामद कर ली है। पुलिस ने शराब की तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
एंबुलेंस से हो रही थी शराब की तस्करी
मुरैना पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी कि एंबुलेंस से मुरैना में शराब की तस्करी हो रही है। इसी सूचना पर से मुरैना पुलिस ने शराब तस्करी करने वाली एंबुलेंस की तलाश शुरू कर दी और जल्द ही मुरैना पुलिस को इसमें सफलता भी मिली। मुरैना पुलिस ने शराब की तस्करी करने वाली एंबुलेंस को पकड़ लिया।
राजस्थान से शराब भरकर मुरैना आ रही थी एंबुलेंस
शराब तस्करों ने शराब की तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल किया। शराब तस्कर एंबुलेंस में राजस्थान से अवैध शराब भरकर मुरैना ला रहे थे। शराब की तस्करी कर रही एंबुलेंस जब मुरैना पहुंची तो पुलिस ने उसे मुखबिर की सूचना पर से पकड़ लिया। इसके साथ ही पुलिस ने शराब तस्करी कर रहे दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। एंबुलेंस में 110 पेटी अवैध शराब मिली है।
ग्वालियर से चोरी की गई थी एंबुलेंस
मुरैना पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ की तो उन्होंने इस बात को कबूल किया कि जिस एंबुलेंस में को शराब की तस्करी कर रहे थे वह एंबुलेंस उन्होंने ग्वालियर से चोरी की थी। इसके साथ ही आरोपी ने इस बात को भी कबूल किया कि एक कार को भी उन्होंने लूटा था यह कार भी पुलिस ने आरोपियों से जप्त कर ली है।
ये भी पढ़ें-Gwalior news: पटाखा चलाने से मना किया तो बाराती चलाने लगे गोलियां
English summary
smuggling of liquor was being done by ambulance in morena
Story first published: Sunday, December 4, 2022, 15:32 [IST]