Moradabad Bar Election: एक और प्रत्याशी ने कराया नामांकन, अब 73 प्रत्याशी मैदान में उतरे, 27 को होगा मतदान

Moradabad Bar Election: One more candidate filed nomination, now 73 candidates are fray, voting will on 27

मुरादाबाद कोर्ट
– फोटो : संवाद

विस्तार


दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में फिर से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बीच एक और प्रत्याशी ने अपना नामांकन दाखिल किया। अब चुनावी मैदान में प्रत्याशियों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है। प्रत्याशियों का फैसला 27 फरवरी को मतपेटियों में बंद हो जाएगा।

बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान की तारीख निश्चित कर दी गई है। बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी की एल्डर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि मतदान की तारीख को लेकर काफी अधिवक्ताओं में रोष था। उन्होंने 11 मार्च को होने वाले मतदान की तारीख का विरोध किया था।

इस तारीख को पहला रोजा भी है। इस कारण से मुस्लिम अधिवक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता था। एल्डर कमेटी ने सभी अधिवक्ताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान की तारीख में बदलाव करते हुए 27 फरवरी को मतदान कराने का निर्णय लिया है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को एक ओर प्रत्याशी जयप्रकाश वर्मा ने सदस्य सीनियर कार्यकारिणी के पद के अपना नामांकन कराया है। अब तक कुल मिलाकर 73 प्रत्याशी हो गए हैं।

2454 मतदाताओं की सूची जारी

बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में मतदाताओं की सूची जारी कर दी गई है।आपत्ति निस्तारण के बाद अब मतदाताओं की संख्या 2454 हो गई है। एल्डर कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष विजय गुप्ता ने बताया कि 73 प्रत्याशियों को मतदाता सूची दे दी गई है।

मुरादाबाद दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में निम्नलिखित तिथियों को घोषित किया गया है। इनमें 16 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद 17 फरवरी को जो प्रत्याशी अपना नाम चुनाव प्रक्रिया से हटाना चाहते हैं। वे अपना नाम वापस ले सकते हैं।

इसके बाद 19 फरवरी को प्रत्याशी की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। 27 फरवरी को मतदान अपने मतों का प्रयोग करेंगे । वोटों की गिनती 28 फरवरी की सुबह से होगी और चुनाव परिणाम घोषित किए जाएंगे।

धरने पर बैठे प्रत्याशी

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के वार्षिक चुनाव में मतदान की तारीख को बदलने के लिए प्रत्याशियों एल्डर कमेटी के सामने ही धरने पर बैठ गए।जिन्होंने अपने अपने हिसाब से मतदान की तारीख लिख कर एल्डर कमेटी को सौंप दी। उन्होंने बदलाव करते हुए शीघ्र मतदान कराने की मांग की।

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *