
मुरादाबाद एयरपोर्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुरादाबाद हवाई अड्डे के लोकार्पण के साथ पीतलनगरी को एक और सौगात मिलने जा रही है। लखनऊ की फ्लाइट के जरिये मुरादाबाद के लोगों को दुबई व मस्कट जैसे शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी मिलेगी। मुरादाबाद से टेक ऑफ करने के बाद विमान लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लैंड करेंगे।
वहां से दिल्ली, मुंबई जैसे महत्वपूर्ण शहरों के लिए घरेलू उड़ानों के साथ अंतरराष्ट्रीय उड़ाने भी हैं। ऐसे में व्यापारियों व दुबई में काम करने वाले लोगों को बहुत फायदा होगा। वहीं बैंगलुरू की बात करें तो बरेली हवाई अड्डे से फ्लाइट उपलब्ध हैं। भविष्य में बैंगलुरू, दिल्ली व प्रयागराज के लिए मुरादाबाद से भी फ्लाइट शुरू हो सकती है।
दिल्ली के फ्लाइट शुरू होने के बाद अमेरिका, रूस आदि देशों के ग्राहकों को मुरादाबाद बुलाने में आसानी होगी। निर्यातकों को दिल्ली में बैठक के लिए नहीं जाना पड़ेगा। विदेशी ग्राहकों के शहर में आने से होटल कारोबार को बढ़ावा मिलेगा। साथी ही पर्यटन की दृष्टि से नए केंद्र विकसित हो सकते हैं।