Moradabad: फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा के खिलाफ वारंट जारी, बयान देने अदालत में नहीं पहुंची, 2019 से चल रहा केस

सार

मुरादाबाद में वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के बाद एक समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के एसटी हसन समेत अन्य नेता शामिल हुए। आरोप है कि इस दौरान जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस केस में फिल्म अभिनेत्री को बयान देने हैं। 

Moradabad: Warrant issued against film actress Jayaprada, did not reach court to give statement

रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा
– फोटो : फाइल फोटो

विस्तार


अभद्र टिप्पणी मामले में अभिनेत्री एवं रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा बुधवार को भी बयान दर्ज कराने कोर्ट में पेश नहीं हुईं। अदालत ने उनके खिलाफ दोबारा गैर जमानती वारंट जारी करते हुए केस की सुनवाई के लिए 13 जनवरी लगाई है। 2019 लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खां, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे।

आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान रामपुर की पूर्व सांसद जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खां, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खां, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खां के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।

मामले की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में की जा रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहनलाल विश्नोई ने बताया कि बुधवार को इस मामले में जयाप्रदा को कोर्ट में हाजिर होकर अपने बयान दर्ज कराने थे, लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई। अदालत ने जयाप्रदा के खिलाफ दोबारा गैरजमानती वारंट जारी कर दिया। अब इस मामले में 13 जनवरी को सुनवाई होगी।

 

 

 

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *