पीयूष शर्मा/मुरादाबादः मुरादाबाद पूरी दुनिया में पीतल नगरी के नाम से जाना जाता है. यहां के पीतल के उत्पादन देश-विदेश में एक्सपोर्ट किए जाते हैं. तो वहीं इन उत्पादों पर चार चांद लगाने का काम करते हैं यहां के शिल्प गुरु. जो अपनी सुंदर-सुंदर नक्काशी से इन उत्पादों को और खूबसूरत और आकर्षित बना देते हैं. अब मुरादाबाद को अयोध्या से भी एक पहचान मिलेगी. जिसकी वजह से यहां के कारोबारी के काम में चार चांद लग गए हैं.
मुरादाबाद के हस्तशिल्प कारीगरों द्वारा अपने हुनर से पीतल अष्टधातु से राममंदिर की हुबहू कलाकृति को गढ़ा जा रहा है. जो देशी और विदेशी ग्राहकों के द्वारा बहुत अधिक पसंद किया जा रहा है. जिसके चलते पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से दक्षिण तक बड़ी मात्रा में राममंदिर कलाकृति आइटम के ऑर्डरों की झड़ी लग गई है. मुरादाबाद में पीतल कारोबारी अनंत जैन और चिंतन कहते हैं कि प्रभु राम की नगरी अयोध्या में बन रहे भव्य राममंदिर की इस अद्भुत कलाकृति को खरीदने के लिए देश विदेश से बड़ी मात्रा में ऑर्डर आ रहे हैं.
अष्टधातु से तैयार हो रहा राम मंदिर
उन्होंने बताया कि इस अनुकृति को हमारे कारीगर पीतल और अष्टधातु तैयार कर रहे हैं. इसके साथ ही राम मंदिर की कीमत की बात करें तो स्टार्टिंग कीमत 4000 से शुरू है और 30000 तक है. अब तक हजारों की संख्या में राम मंदिर की इस कलाकृति को तैयार कर देश और विदेश में भेजा जा चुका है.
अयोध्या से मिले ऑर्डर
कारोबारी कहते हैं कि हमारे लिए सौभाग्य की बात ये भी है कि इसका पहला ऑर्डर हमे अयोध्या से ही मिला था. जिसके बाद से ऑर्डर की बरसात हो रही है. वहीं कारोबारियों का यह भी अनुमान है की अयोध्या में भव्य राम मंदिर के बनकर तैयार होने तक इसकी कलाकृति के लिए ऑर्डर की संख्या लाखों-करोड़ों में पहुंच जाएगी.
.
FIRST PUBLISHED : October 9, 2023, 10:19 IST