Moradabad: टैक्सी स्टैंड से गायब चालक की लाश मिली, उग्र परिजनों का हंगामा, हत्या का आरोप लगा- कार्रवाई को कहा

Moradabad: Dead body driver missing from taxi stand found, uproar furious family members, accused murder

मुरादाबाद में चालक का शव मिलने के बाद परिजन
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


नया मुरादाबाद निवासी रामरतन एक मार्च को गायब हो गए थे। इसके बाद परिजन लगातार उनकी तलाश कर रहे थे। बृहस्पतिवार सुबह उनकी लाश बिलारी में मिली। इसे देखकर परिजन उग्र हो गए। उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की। नया मुरादाबाद के रहने वाले रामरतन प्राइवेट गाड़ी चलाते थे।

वह इंपीरियल तिराहे के पास बने टैक्सी स्टैंड से छह दिन पहले गायब हो गए थे। उनका शव बिलारी इलाके से बरामद किया गया। परिजनों ने नाराजगी जताते हुए हत्या की आंशका जताई है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने समय रहते जांच नहीं की। रामरतन के दो बेटे और एक बेटी है।

 

 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *