
वोटर लिस्ट
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भगतपुर थाना क्षेत्र में निसंतान दंपती की जमीन हड़पने के लिए व्यक्ति ने खुद को उनका बेटा बताकर वोटर लिस्ट में अपना नाम दर्ज करा लिया। इसके बाद आरोपी ने वारिसान में जमीन की खसरा खतौनी में नाम चढ़वाने का प्रयास किया। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
भोजपुर के देवीपुरा निवासी तालिब हुसैन, भगतपुर के सकटपुरा निवासी अनवर, उत्तराखंड के काशीपुर के बांसखेड़ा निवासी सत्तार, उसके भाई निसार ने एसएसपी कार्यालय में प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके सगे चाचा मेहंदी हसन और चाची हुसैनी भगतपुर के सकटपुरा मुस्तहकम गांव में रहते थे।
दोनों के कोई संतान नहीं थी। मेहंदी हसन की जमीन सकटपुरा में ही है। हुसैनी की डेढ़ साल पहले और मेहंदी हसन की 18 दिसंबर 2023 को मृत्यु हो गई थी। आरोप है कि भोजपुर के रुस्तमपुर तिगरी निवासी बाबू उर्फ बदलू और उसकी पत्नी नसीम जहां ने मेहंदी हसन की जमीन हड़पने के लिए सकटपुरा गांव की वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा करके अपना नाम बाबू अली पुत्र मेहंदी दर्ज करवा लिया है।
इस वोटर लिस्ट की मदद से आरोपी राजस्व अभिलेखों में खुद को मेहंदी हसन का पुत्र दर्शाते हुए विरासत के तौर पर खसरा खतौनी में अपना नाम दर्ज कराना चाहता है। पीड़ितों की शिकायत पर एसएसपी ने एंटी फ्रॉड सेल को जांच के आदेश दिए थे।
प्रारंभिक जांच में आरोपी सही पाए गए हैं। एसपी देहात संदीप कुमार मीना ने बताया कि आरोपी बाबू उर्फ बदलू और उसकी पत्नी नसीम जहां के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।