Monu Manesar को आज फिर से अदालत में किया जाएगा पेश, बढ़ सकती है रिमांड

फरवरी में नासिर (25) और जुनैद (35) का डीग जिले से कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। अगली सुबह उनके शव हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे।

राजस्थान पुलिस नासिर-जुनैद हत्याकांड मामले में संदिग्ध मोनू मानेसर को बृहस्पतिवार को एक बार फिर अदालत में पेश करेगी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक पुलिस अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दो दिन की पुलिस पूछताछ में मोनू मानेसर ने खुलासा किया है कि वह इस मामले में पहले गिरफ्तार आरोपी रिंकू के संपर्क में था और दोनों ने नासिर और जुनैद के अपहरण से पहले और बाद में टेलीफोन पर बातचीत की थी।

अधिकारी ने कहा कि मोनू उक्त अपराध में संलिप्त था लेकिन क्या वह मामले का मास्टरमाइंड है या नहीं यह अब भी जांच का विषय है क्योंकि मामले में कई अन्य लोग वांछित हैं।
डीग के पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति ने पीटीआई से कहा, मोनू मानेसर की दो दिन की पुलिस रिमांड आज खत्म हो रही है। उसे आज बाद में अदालत में पेश किया जाएगा।

अगर अपराध के संबंध में आगे की पूछताछ की जरूरत होगी तो अदालत से और रिमांड मांगी जाएगी।
हरियाणा पुलिस ने मोनू मानेसर को मंगलवार को गिरफ्तार किया था और उसके कब्जे से एक पिस्तौल, तीन कारतूस और एक मोबाइल फोन जब्त किया था।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार राजस्थान पुलिस, हरियाणा में नूंह की एक अदालत से ‘ट्रांजिट रिमांड’ मिलने के बाद उसे लेकर भरतपुर आयी।
मोनू पर हरियाणा के नूंह से सटे राजस्थान के डीग जिले (पूर्व में भरतपुर जिला) के घाटमीका गांव के दो लोगों को गो तस्कर बताकर उनका अपहरण व हत्या के मामले की साजिश में शामिल होने का आरोप है।

फरवरी में नासिर (25) और जुनैद (35) का डीग जिले से कथित तौर पर अपहरण कर लिया गया था। अगली सुबह उनके शव हरियाणा के भिवानी के लोहारू में एक जली हुई कार में मिले थे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *