Monsoon Plants: मुरझा रही हैं प्लांट्स की पत्तियां तो ऐसे करें उनकी देखभाल, फिर से हो जाएंगे हरे-भरे

प्लांट्स की पत्तियों के पीले पड़ने और प्लांट्स के मुरझाने का कारण पता चल जाए तो इनको मरने से बचाया जा सकता है। ऐसे में अगर आपने भी अपने घरों में प्लांट्स लगा रहे हैं और उनकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं। तो सबसे पहले ऐसा होने का कारण जानना जरूरी है।

हमारे घरों के आसपास मौजूद हरे-भरे पौधे कितने ज्यादा खूबसूरत लगते हैं। लेकिन जब इनकी पत्तियां मुरझाने लगती हैं और प्लांट्स पीले पड़ने लगते हैं। तो यह अच्छे नहीं लगते हैं। लेकिन अगर इनकी पत्तियों के पीले पड़ने और प्लांट्स के मुरझाने का कारण पता चल जाए तो इनको मरने से बचाया जा सकता है। हालांकि कई बार हमें इसका कारण नहीं पता होता है कि ऐसा क्यों हो रहा है। अगर प्लांट की पत्तियां पीली हो रही हैं, तो इन्हें प्लांट से अलग कर दें। पत्तों के पीले होने का मतलब है कि वह अपना क्लोरोफिल यानि पिग्मेंट खो चुके हैं।

बता दें कि एक बार पत्तियों का पिग्मेंट चला जाए तो उसे वापस नहीं पाया जा सकता है। ऐसे में अगर आपने भी अपने घरों में प्लांट्स लगा रहे हैं और उनकी पत्तियां पीली पड़ रही हैं। तो सबसे पहले ऐसा होने का कारण जानना जरूरी है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप प्लांट की हेल्थ के लिए क्या-क्या कर सकते हैं। 

कीट की वजह से पीली होती हैं पत्तियां

पौधे की हेल्थ पर घर के अंदर की हवा भी प्रभाव डालता है। क्योंकि हवा ड्राई होती है तो पौधे में कीट काफी जल्दी लगते हैं। जिसके कारण पौधों में स्पाइडर माइट्स लगने लगते हैं। यह पत्तों के रस को चूसकर डिस्कलरेशन करता है। इसलिए सबसे पहले यह देख लें कि पत्तियों के नीचे महीन जाले तो नहीं लगे हैं। कीटनाशक सोप की मदद से एफिड्स और माइट्स को खत्म किया जा सकता है। इसके बाद घर के पौधों के आसपास नमी के स्तर को भी ह्यूमिडिफायर की मदद से बढ़ाया जा सकता है।

न्यूट्रिएंट्स की कमी से पीली होती हैं पत्तियां

मिट्टी से पौधों को सभी आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं। यही वजह है कि पौधे को खाद और पानी देने की सलाह दी जाती है। लेकिन अगर इसके बाद भी प्लांट्स की पत्तियां पीली पड़ रही हैं, तो यह पौधे में पोषक तत्व की संकेत की कमी की तरफ इशारा करते हैं। पौधे की पुरानी पत्तियां पीली होने के साथ नई पत्तियां हल्की हरी हैं, तो यह नाइट्रोजन की कमी का संकेत हो सकता है। इसलिए पौधे को पर्याप्त मात्रा में नाइट्रोजन दें और प्लांट्स को खराब होने से बचाएं।

धूप की कमी

कुछ पौधों को धूप की ज्यादा आवश्यकता नहीं होती है। लेकिन इसके बाद भी उन प्लांट्स को थोड़ी देर धूप में रखना चाहिए। क्योंकि धूप पौधों को बढ़ाने में मदद करती हैं। ज्यादातर शेड में रहने वाले पौधों की पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। इसलिए हर दिन 4-5 घंटे के लिए पौधों को धूप में जरूर रखें। पौधे को कई बार अचानक धूप में रखने से एडजस्ट होने में परेशानी हो सकती है। इसलिए थोड़ा सा वक्त लेने के बाद पौधा हेल्दी हो जाता है।

एजिंग की वजह से पीली हो सकती है पत्तियां

जिस तरह से उम्र बढ़ने पर हमारी स्किन पर इसका असर देखने को मिलता है। ऐसा ही प्लांट्स के साथ भी होता है। कई पौधों का एजिंग के कारण क्लोरोफिल खत्म होने लगता है, साथ ही उनकी पत्तियां भी पीली दिखने लगती है। इस कारण पौधों की पत्तियां खुद गिरने लगती हैं। हालांकि यह एक सामान्य प्रक्रिया भी होती है। लेकिन अगर आपका प्लांट मुरझाया हुआ है, तो इसके विकास के लिए मुख्य तने को थोड़ा- थोड़ा ट्रिम करके देखें। 

ज्यादा या कम पानी 

भले ही आपका पौधा हाई मेंटेनेंस वाला होता है, तो उसे ज्यादा पानी नहीं देना चाहिए। क्योंकि ज्यादा पानी मिट्टी के न्यूट्रिएंट्स भी खराब करता है। इसके कारण पौधों को नुकसान भी होता है। ऐसे में अगर आपके प्लांट्स की पत्तियां पीली हो रही हैं, तो प्लांट थेरेपिस्ट की भूमिका से आपको पता चलेगा कि पौधे को बहुत अधिक या बहुत कम पानी के कारण भी तनाव होता है। पौधे की नमी को देखने के लिए मिट्टी को उंगली से एक इंच तक दबाकर देखें। मिट्टी के आसानी से दबने का मतलब है कि मिट्टी नम है। ऐसे में पौधे को पानी की जरूरत नहीं है।

रीपॉटिंग भी हो सकती है वजह

कई बार पौधे की पत्तियां रीपॉटिंग के दौरान भी पीली पड़ सकती हैं। जब आप नर्सरी से नए पौधे घर रोपते हैं, तो हो सकता है इसकी पत्तियां पीली पड़ जाती हैं। क्योंकि पौधा नए परिवेश में एडजस्ट होने के लिए समय लेते हैं। ऐसे में आप पौधे को उसकी जड़ों को जमने और पोषक तत्वों का स्रोत नई मिट्टी में खोजने का समय दें। इस दौरान पौधे को खाद नहीं देनी चाहिए। नए पौधे को एडजस्ट का समय देने के साथ ही रीपॉटिंग के लिए लगभग एक सप्ताह तक प्रतीक्षा करें।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *