Monsoon 2023: इस राज्य में होगी मॉनसून की झमाझम बारिश, जानें अपने शहर का हाल

Monsoon 2023: मॉनसून 2023 केरल के तट पर पहुंच चुका है. हालांकि इस बार मॉनसून को केरल पहुंचने में 8 दिन का ज्यादा समय लगा है. क्योंकि 1 जून को केरल पहुंचने वाले मॉनसून ने इसबार एक हफ्ते बाद दस्तक दी है

News Nation Bureau | Edited By : Mohit Sharma | Updated on: 09 Jun 2023, 09:37:54 AM
monsoon 2023

monsoon 2023 (Photo Credit: News Nation)

highlights

  • भीषण गर्मी का दंश झेल रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर है.
  • मॉनसून कल यानी 8 जून को केरल तट पर पहुंच गया है
  • मॉनसून के आज कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचने की उम्मीद है.

New Delhi:  

Monsoon 2023:  भीषण गर्मी का दंश झेल रहे लोगों के लिए राहतभरी खबर है. देश में मॉनसून 2023 ने दस्तक दे दी है. तेज बारिश के साथ मॉनसून कल यानी 8 जून को केरल तट पर पहुंच गया है, जिसके बाद लोगों का मॉनसून को लेकर इंतजार खत्म हुआ. हालांकि इस बार मॉनसून एक हफ्ते के विलंब से है. क्योंकि मॉनसून अमूमन 1 जून तक केरल पहुंच जाता है. मौसम विभाग ने बताया कि मॉनसून के आज कर्नाटक और तमिलनाडु पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही महाराष्ट्र में मॉनसून पहुंचने की तारीख 10 जून बताई गई है. बंगाल की सीमा से टकराते हुए मॉनसून छत्तीगढ़ की ओर बढ़ेगा. मौसम विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा पहली बार हुआ है जब मॉनसून केरल में इतने विलंब के साथ पहुंचा है. 

यह खबर भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: देश के इलाकों में तबाही ला सकता है चक्रवात ‘बिपारजॉय’, IMD का अलर्ट

इस बार केरल में मॉनसून पूरे 8 दिन की देरी से पहुंचा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार इस बार केरल में मॉनसून पूरे 8 दिन की देरी से पहुंचा है, जो एक चिंता का विषय है. अनुमान लगाया जा रहा है कि रायपुर और जगदलपुर में मॉनसून 21 से 24 जून को दस्तक देगा. आईएमडी ने बताया कि छत्तीगढ़ के कई इलाकों में आज दिनभर बादल छाए रहेंगे. दरअसल, देश में मॉनसून एक जून को केरल तट पहुंच जाता है, लेकिन इस बार शुरुआत से ही देरी की आशंका बनी हुई थी. हालांकि पहले मौसम विभाग ने बताया था कि मॉनसून 4 जून तक केरल पहुंचेगा, लेकिन इसमें 4 दिन और लग गए. मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ की वजह से भी मॉनसून प्रभावित हुआ है. 

यह खबर भी पढ़ें- PM Kisan Yojana: किसानों की बल्ले-बल्ले, अब किसानों को 6 की जगह मिलेंगे 10 हजार रुपए!

उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का बेसब्री के साथ इंतजार

आपको बता दें कि उत्तर भारत के राज्यों में भी बारिश का बेसब्री के साथ इंतजार है. दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में बड़ रही भीषण गर्मी ने लोगों को तौबा करा दी है. जिसके वजह से अब लोग आसमान की तरफ उम्मीदभरी नजरों से देख रहे हैं. 




First Published : 09 Jun 2023, 09:27:13 AM






Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *