हाइलाइट्स
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी कंधे की चोट के कारण वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं
भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की सीरीज का पहला वनडे रविवार को खेला जाएगा
चोटिल मोहम्मद शमी की जगह उमरान मलिक को वनडे टीम में शामिल किया गया है
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) चोटिल होने की वजह से बांग्लादेश (IND vs BAN) के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. शमी के कंधे में चोट है. शमी की जगह भारतीय वनडे स्क्वॉड में युवा पेसर उमरान मलिक (Umran Malik) को शामिल किया गया है. शमी ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें वह अस्पताल में चेकअप कराते हुए दिखाई दे रहे हैं. शमी की अस्पताल वाली फोटो देखकर लोग उनकी जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं.
मोहम्मद शमी ने अपने ऑफिशियल फेसबुक पेज पर चार तस्वीरें शेयर की है. इन तस्वीरों में वह अस्पताल में बेड पर लेटे हुए चेकअप कराते नजर आ रहे हैं. शमी के कंधे का चेकअप करते हुए महिला डॉक्टर को देखा जा सकता है. शमी पहली तस्वीर में लेटे हुए हैं जबकि दूसरे फोटो में वह बैठे हुए हैं. इसी तरह तीसरी तस्वीर में महिला डॉक्टर उनके कंधे में किसी मेडिकल उपकरण से चेक रही हैं. शमी ने फोटो के कैप्शन में लिखा है कि उन्होंने अपने करियर में चोट का कई बार सामना किया है और इससे बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने अपने फैंस को मजबूती वापसी का भरोसा दिलाया है.
प्रैक्टिस सेशन के दौरान चोटिल हुए शमी
मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया से लौटने के बाद प्रैक्टिस सेशन में चोटिल हो गए थे. अब उनका बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलना मुश्किल लग रहा है. शमी के कंधे की चोट कितनी गंभीर है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में अब तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, उमरान मलिक और कुलदीप सेन के कंधों पर होगा.
उमरान मलिक ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया वनडे में डेब्यू
32 वर्षीय मोहम्मद शमी ने भारत की ओर से अभी तक 60 टेस्ट मैचों में 216 विकेट लिए हैं वहीं 82 वनडे इंटरनेशनल मैचों में शमी के नाम 152 विकेट दर्ज हैं. 23 टी20 इंटरनेशनल मैचों में शमी ने 24 शिकार किए हैं. शमी की जगह पर टीम में शामिल किए गए उमरान मलिक ने हाल में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs Bangladesh, Mohammed Shami, Team india, Umran Malik
FIRST PUBLISHED : December 03, 2022, 13:30 IST